PM Modi In Rajya Sabha Highlights: 'शुरू होने वाला है 3.0 का कार्यकाल', पीएम मोदी ने राज्यसभा में पेश किया अगले 5 साल का रोडमैप
PM Modi on Vote of Thanks: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात की थी.

Background
PM Modi speech in Rajya Sabha Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (7 जनवरी) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. सोमवार को उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था. राष्ट्रपति के संबोधन से ही बजट सत्र का आगाज हुआ था.
ये इस सरकार का आखिरी बजट सत्र था. ऐसे में लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेगी और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी NDA इसबार 400 सीट जीतेगी. पीएम मोदी ने कहा था कि अकेले बीजेपी ही इस बार 370 सीट जीतेगी. मालूम हो कि चंद दिनों बाद देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं.
एक दिन के लिए बढ़ाया गया बजट सत्र
वहीं संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यह घोषणा की. उच्च सदन में सुबह कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई. धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन न तो शून्यकाल और न ही प्रश्नकाल होगा.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव किया है कि आवश्यक सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए 17वीं लोकसभा के 15वें सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया जाए. उन्होंने सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है.
देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रहीं :पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश बनाने के बयान पर कहा, 'एक राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हम सबके लिए एक प्रेरणा देने वाली इकाई है. देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा, लेकिन आज राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रही हैं.'
पीएम मोदी ने राज्यसभा में रखा अगले 5 साल का रोडमैप
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हमारा 3.0 शुरू होने वाला है. मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी, अगले 5 साल में देश को बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलेगा. अगले 5 सालों में हर घर को पाइपलाइन से गैस मिलेगी. गरीबों के लिए घर बनाते रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























