पीएम मोदी ने कांडला बंदरगाह की 993 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

कांडला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांडला बंदरगाह के विकास से जुड़ी आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की लागत 993 करोड़ रपये है. इस मौके पर देश की प्रगति के लिए अच्छे बंदरगाहों की अनिवार्यता पर बल देते हुए मोदी ने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा और कार्यकुशलता आर्थिक वृद्धि के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.
मोदी ने कहा कि यदि देश को विकास करना है तो उसके पास अच्छे बंदरगाह होने चाहिए. जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया उनमें एक सम्मेलन केंद्र का निर्माण भी शामिल है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा.
मोदी ने यह सुझाव भी दिया कि कांडला बंदरगाह ट्रस्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया जाना चाहिए जो हमेशा समाज के हर तबके उत्थान के लिए खड़े रहे. मोदी ने कहा, ‘‘दीनदयाल गरीब के लिए खड़े रहे (तो इस नाम बदलने से) इसलिए यह बदलाव हमें गरीबों और समाज के निचले तबके लिए काम करने की प्रेरणा देता रहेगा.’’
इन परियोजनाओं में दो मालवहन बथरें का निर्माण, एक फ्लाईओवर, दो चलायमान हार्बर क्रेन मशीनों का लगाया जाना और उवर्रक को संभालने की सुविधा विकसित करना शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















