Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?
Yogi Adityanath Birthday: पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मैं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

PM Modi On Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून, 2024) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह यूपी की प्रगति, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.''
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की बधाई पर जवाब देते हुए कहा कि आपसे प्रेरणा मिलती है.
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं. आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना साकार हो रही है. शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार!.''
आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 5, 2024
आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना साकार हो रही है।
शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार! https://t.co/KUyMcpt25V
दरअसल, योगी आदित्यनाथ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. सीएम योगी का जन्म 1972 में उत्तराखंड में हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























