प्रधानमंत्री मोदी 'वित्तपोषण और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था' विषय पर करेंगे वेबिनार, कल होगा कार्यक्रम
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्रालय के एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र में 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' शीर्षक पर एक भाषण देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वित्त मंत्रालय के एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र में 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' शीर्षक पर एक भाषण देंगे. बजट घोषणाओं के कार्यान्वय सुविधा के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनार आयोजित कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वेबिनार का उद्देश्य पब्लिक और प्राइवेट क्षेत्रों, शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ विचार-मंथन किया जा सके साथ ही विभिन्न मुद्दों के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने की रणनीतियों को तय किया जा सके. वहीं, इसी के तहत वित्त मंत्रालय कल विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' शीर्षक के पोस्ट बजट वेबिनार का आयोजन कर रहा है.
.@FinMinIndia to organise Post-Budget Webinar on ‘Financing for growth and aspirational economy’ to accelerate the implementation of Union Budget 2022 announcements
— PIB India (@PIB_India) March 6, 2022
PM @narendramodi to address inaugural Plenary Session on Tuesday, 8th March 2022
Read: https://t.co/tU8nYuUd0v pic.twitter.com/1e9W8wWKIh
16 मंत्रालय, राज्य सरकारें शामिल होंगी
वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सत्र के दौरान विशेष भाषण देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, इस वेबिनार में 16 मंत्रालय, नीति आयोग समते राज्य सरकारें शामिल होंगी. इसके अलावा, आरबीआई, सेबी, आईएफएससीए, नाबार्ड, निवेशक समुदाय भी इस वेबिनार में हिस्सा लेंगे. वित्त मंत्रालय वेबिनार के जरिए गति को तेज करने साथ ही एजेंडे को प्राप्त करने के तरीकों पर इनपुट करना चाहता है.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















