(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
PM Modi Egypt Visit Live: अमेरिका दौरे के बाद अब मिस्त्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जानें उनकी विजिट से जुड़े सभी अपडेट
PM Narendra Modi Egypt Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका का राजकीय दौरा खत्म कर मिस्त्र के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने स्टेट डिनर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की.

Background
PM Modi US Visit Live: अमेरिका के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस इवेंट को खास बनाने की पूरी तैयारी की गई है. पीएम का कार्यक्रम भारतीय समुदाय के साथ 'भारत की विकास कहानी' में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा. ये कार्यक्रम अमेरिका के स्थानीय समयानुसार शाम 7 से 9 बजे तक होगा.
इससे पहले पीएम ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था जहां उन्होंने भविष्य के लिए महत्वपूर्ण द्विपक्षीय गठजोड़ की अपनी दृष्टि पेश की थी. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और इस ऐतिहासिक संयुक्त संबोधन में शामिल होने के लिए इसके सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं.
पीएम मोदी मंगलवार (20 जून) को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा पर यूएस गए हैं. उन्हें बीते दिन व्हाइट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. साथ ही उनका भव्य स्वागत किया गया था. उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई डील साइन की थी.
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में गुरुवार को राजकीय रात्रिभोज भी आयोजित किया गया था. व्हाइट हाउस परिसर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन की मेजबानी में आयोजित इस भोज के लिए 400 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें मुकेश अंबानी, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां और अरबपति उद्योगपति शामिल रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उस देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें वे रह रहे हैं. इसके अलावा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में स्थित यूएन के मुख्यालय में योग समारोह का नेतृत्व भी किया था.
PM Modi US Visit: अमेरिका यात्रा समाप्त कर मिस्त्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की राजकीय यात्रा को पूरा करके मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी को रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर भारत में अमेरिकी राजदूत ने उनको गिफ्ट दिए और अमेरिकी की सभी सशस्त्र सनाओं की टुकड़ियों ने सलामी दी. इस मौके पर अमेरिकी सेना की इंफेंट्री ने उनको तोपों की सलामी भी दी.
PM Modi US Visit: भारत में डिजिटल क्रांति आई है
भारत में पिछले वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है वह अभूतपूर्व है. हो सकता है आप अपने गांव की दुकान में जाए तो आप दुकानदार को कैश दें लेकिन आपको दुकानदार कहे कि भईया मोबाइल फोन पर कोई डिजिटल एप नहीं है क्या? संडे हो या मंडे बैंकिंग लेनदेन पर इससे कोई फर्क नहीं होता. भारत में आ रहे ऐसे बदलावों के मैं कई उदाहरण दे सकता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, भारत की 100 से ज़्यादा पुरानी मुर्तियां जो हमारे यहां से चोरी हुई थी उसे लौटाने का फैसला लिया गया है. यह पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अलग-अलग तरीकों से अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में पहुंच गई थी. इसे लौटाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका उन्नत लोकतंत्र का चैंपियन है. आज दुनिया इन दो महान लोकतंत्रों के बीच साझेदारी को मजबूत होते हुए देख रही है. अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात गंतव्य है लेकिन हमारी साझेदारी की असली क्षमता अभी सामने आना बाकी है.
Source: IOCL
























