ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, जवाब आया- 'शुक्रिया ममता दीदी'
जन्मदिन के मौके पर गुजरात में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कश्मीर का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और करगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे. भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. ममता ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई." ममता विभिन्न मु्द्दों पर चर्चा के लिये बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं. मोदी ने ममता की बधाई स्वीकार करते हुए अंग्रेजी और बंगाली में ट्वीट किया, "धन्यावाद ममता दीदी."
Thank you so much Mamata Didi. মমতা দিদি আপনার শুভেচ্ছার জন্য ধন্যবাদ @MamataOfficial https://t.co/KE0HPohJ6z
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2019
ममता बुधवार को होने वाली बैठक के लिये रवाना हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल को दिये जाने वाले कोष, राज्य का नाम बदलने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी मोदी को बधाई दी.
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण, विचार,अथक प्रयास और कुशल नेतृत्व ने देश को नयी ऊंचाई पर ले जाने में मदद की है और देश अपने पुराने वैभव को पा लेने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘‘उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर लाखों लोगों के साथ मैं भी बधाई देता हूं और उनकी लंबी आयु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’
जन्मदिन पर मां से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. इससे पहले, उन्होंने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह नमामि देवी नर्मदे का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद वह मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनके साथ खाना खाया. तस्वीरों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर मां का अभिवादन करते और मां अपने बेटे को आशीर्वाद देती नजर आयीं. वैसे तो मोदी को मंगलवार सुबह, सरदार सरोवर बांध के कार्यक्रम से पहले ही मां से मिलने जाना था लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
Source: IOCL























