PM Modi In Uttarakhand: उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, मुखवा में की गंगा पूजा; स्वागत में फूलों से सजा गांव
PM Modi In Uttarakhand: पीएम मोदी ने आज सुबह (6 मार्च) उत्तराखंड के मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा अर्चना की.

PM Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च) उत्तराखंड दौरे पर हैं. सुबह करीब 10 बजे उन्होंने उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा की पूजा की. इस स्थान को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है.
पीएम मोदी सुबह 8.30 बजे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे. यहां सीएम पुष्पेंद्र सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. यहां से पीएम और सीएम सीधे मुखवा पहुंचे. यहां पीएम मोदी के लिए पूरे गांव को फूलों से सजाया गया. यहां स्थानीय नृत्य-संगीत से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम मोदी भी इस खास स्वागत से बेहद प्रभावित नजर आए.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) performs pooja and darshan at the winter seat of Maa Ganga in Mukhwa, Uttarakhand.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/suFqnkkVl9
'उत्तराखंड का दशक'
पीएम मोदी ने यहां बने व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी, माउंट श्रीकंठ और हॉर्न ऑफ हर्षिल देखा. पीएम मोदी यहां उत्तराखंड टुरिस्ट विंटर टुरिजम प्रदर्शनी में भी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने अपने खास स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने उत्तराखंड की अपनी पुरानी यात्राओं को भी याद किया. उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है.
डबल इंजन सरकार में डबल गति से जारी विकास कार्यों से साफ है कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। आज देवभूमि के हर्षिल में अपने परिवारजनों से मिलकर अत्यंत हर्षित हूं। https://t.co/SLFidzuX2Y
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
पीएम मोदी इससे पहले 28 जनवरी को भी उत्तराखंड आए थे. तब वह यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्धाटन करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अक्टूबर 2017 में उत्तराखंड यात्रा पर आए थे. उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ के दर्शन किए थे. तब से लेकर अब तक वह 9 बार उत्तराखंड की यात्रा पर आ चुके हैं. हालांकि इन यात्राओं के अलावा वह कई बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने भी उत्तराखंड पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें...
ED Raid In Tamil Nadu: तमिलनाडु में ED की बड़ी कार्रवाई, आबकारी मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी
Source: IOCL






















