ED Raid In Tamil Nadu: तमिलनाडु में ED की बड़ी कार्रवाई, आबकारी मंत्री के ठिकानों पर छापेमारी
ED Raid In Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह (6 मार्च) तमिलनाडु सरकार के आबकारी मंत्री और डीएमके नेता सेंथिल बालाजी और उनके सहयोगियों के 10 ठिकानों पर छापा मारा.

ED Raid In Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह (6 मार्च) तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की. ED की टीमों ने डीएमके नेता और तमिलनाडु में आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी और उनके सहयोगियों के यहां छापा मारा. इनमें उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल हैं. कुल 10 ठिकानों पर छापा मारा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह छापेमारी हुई है.
तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों में यह कार्रवाई चल रही है. करूर में ED के अधिकारियों ने तीन जगहों पर छापेमारी की. यहां अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा गार्ड के साथ पहुंचे. केरल और तेलंगाना राज्य के रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों से अधिकारियों ने शहर में एंट्री की. करूर में कोडाई नगर शक्ति मेस के मालिक कार्तिक, 80 फीट रोड इलाके में स्थित एमसीएस शंकर और रायनूर इलाके में स्थित कोंगू मेस के मालिक मणि के घर पर छापेमारी हुई है. इसी तरह राज्य के अन्य शहरों से भी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं.
सितंबर में ही चेन्नई जेल से छूटे थे
अगस्त 2022 में ईडी ने सेंथिल बालाजी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दायर की थी. इसके बाद उन्हें 14 जून 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन पर परिवहन मंत्री के तौर पर नौकरी के बदले नकदी लेने का आरोप था. वह कुल 471 दिन जेल में रहे. इसके बाद सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट से पहले बालाजी ने मद्रास हाई कोर्ट और निचली अदालतों में भी जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी थी.
बता दें कि सेंथिल बालाजी पहले AIADMK का हिस्सा थे. आरोप है कि AIADMK सरकार के दौरान ही उन्होंने मंत्री रहते हुए खूब रिश्वत ली. वर्तमान में बालाजी DMK में शामिल हैं. उनके पास आबकारी विभाग के अलावा विद्युत और उत्पाद शुल्क विभाग भी हैं.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















