पीएम मोदी से मिले शुभम के परिजन तो हो गए इमोशनल, प्रधानमंत्री को देखते ही रो पड़े
पीएम नरेंद्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. कानपुर से सांसद ने पीएम को पत्र लिखकर मिलने का अनुरोध किया था.

PM Modi Met Shubham Dwivedi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे.''
कानपुर के सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था. सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था.
पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था.
हमने घर में घुसकर मारा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा, "हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा. स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं."
पीएम मोदी ने कहा, "ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























