PM Modi ने स्वतंत्रता सेनानी की बेटी के परिवार से की मुलाकात, पासाला कृष्ण मूर्ति का पांव छूकर लिया आशीर्वाद
PM Modi In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में PM मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी की बेटी पासाला कृष्ण भारती के परिवार से मुलाकात की. जहां वह 90 वर्षीय पासाला कृष्ण भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए.

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार के दिन आंध्र प्रदेश के अमरावती (Amravati) जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitarama Raju) की कांस्य से बनी 30 फीट प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश के एक सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी की बेटी के पांव छूकर आशीर्वाद लेते देखा गया.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर भीमावरम में अपने संबोधन के बाद स्वतंत्रता सेनानी की बेटी पासाला कृष्ण भारती के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को पासाला कृष्ण भारती के पांव छूकर आशीर्वाद लेते देखा गया.
After his speech in Bhimavaram, PM Modi met the family of Pasala Krishna Murthy who was a respected freedom fighter from Andhra Pradesh. PM met Pasala Krishna Bharathi, daughter of the freedom fighter. She’s 90 years old and she blessed the PM. He also met her sister and niece. pic.twitter.com/D8bmcZxVNf
— ANI (@ANI) July 4, 2022
बताया जा रहा है कि पासाला कृष्ण भारती 90 वर्ष की हैं और पीएम मोदी ने उनकी बहन और भतीजी से भी मुलाकात की है. फिलहाल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'आजादी का संग्राम केवल कुछ लोगों का, कुछ इलाकों का, कुछ सालों का इतिहास नहीं है, ये भारत के कोने-कोने, कण-कण के त्याग और बलिदान का इतिहास है.'
अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा 'आज जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती का भी आज खास अवसर है, मैं श्रद्धा से उनकी प्रतिमा के आगे अपना सिर झुकाता हूं और उन्हें प्रणाम करता हूं.'
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra News: 'शिंदे गुट नहीं कर सकता है असली शिवसेना होने का दावा', संजय राउत ने बताई ये वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















