देश की प्रति व्यक्ति आय 10% बढ़कर 10,534 रुपये महीना हुई
वर्तमान मूल्य पर सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) 2018-19 में 11.3 फीसदी बढ़कर 188.17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 169.10 लाख करोड़ रुपये थी.

नई दिल्लीः देश की प्रति व्यक्ति आय मार्च 2019 को खत्म वित्त वर्ष में 10 फीसदी बढ़कर 10,534 रुपये महीना पहुंच जाने का अनुमान है. सरकार के राष्ट्रीय आय पर शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में मासिक प्रति व्यक्ति आय 9,580 रुपये थी.
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी वित्त वर्ष 2018-19 की सालाना राष्ट्रीय आय और जीडीपी आंकड़े के मुताबिक, ‘वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 2018-19 में 10 फीसदी बढ़कर 1,26,406 रुपये (10,533.83 रुपये मासिक) पहुंच जाने का अनुमान है. वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 1,14,958 रुपये वार्षिक (9,579.83 रुपये मासिक) था.’
प्रति व्यक्ति आय देश की समृद्धि का स्वाभाविक संकेतक है. वर्तमान मूल्य पर सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) 2018-19 में 11.3 फीसदी बढ़कर 188.17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 169.10 लाख करोड़ रुपये थी.
कृषि और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से देश की सकल घरेलू उत्पाद 2018-19 वृद्धि चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी रही. पिछले पांच साल के दौरान चौथी तिमाही में यह सबसे कम वृद्धि रही है. इससे पहले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 2014-15 के बाद सबसे कम है. इससे पहले 2013-14 में वृद्धि दर सबसे कम 6.4 फीसदी रही थी. पूरे वित्त वर्ष की यदि बात की जाये तो 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 7.2 फीसदी थी.
देश के सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, सभी कृषकों को मिलेंगे 6000 रुपये
मोदी कैबिनेट में पहला फैसलाः नेशनल डिफेंस फंड के तहत स्कॉलरशिप बढ़ाई गई मोदी सरकार 2: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जय शंकर को विदेश, देखें पूरी लिस्ट सरकार ने 2017-18 के दौरान बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए, बेरोजगारी दर 6.1% रही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























