Iltija Mufti: महबूबा मुफ्ती की बेटी लिए जारी हुआ सीमित अवधि का पासपोर्ट, इल्तिजा बोलीं- वैलिडिटी केवल...
Iltija Mufti Passport: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के लिए आरपीओ ने पासपोर्ट जारी कर दिया है. पासपोर्ट की अवधि और प्रकार को लेकर इल्तिजा ने सवाल उठाया है.

Mehbooba Mufti Daughter Iltija Passport: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के लिए सीमित अवधि वाला और 'देश विशिष्ट पासपोर्ट' जारी कर दिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात में उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए इल्तिजा को दो साल की अवधि का पासपोर्ट जारी किया गया है.
इल्तिजा के पासपोर्ट को लेकर विवाद चल रहा था. मामला जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट तक पहुंचा. हाई कोर्ट ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) को मेरिट के आधार पर मामला देखने का निर्देश दिया था. आखिर आरपीओ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) की सत्यापन संबंधी रिपोर्ट को खारिज करते हुए इल्तिजा के लिए दो साल अवधि का विशिष्ट पासपोर्ट जारी कर दिया.
कब से कब तक वैध रहेगा इल्तिजा का नया पासपोर्ट?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट केवल यूएई के लिए वैध है. इसके लिए पासपोर्ट में एक मुहर लगी होती है. अधिकारियों ने बताया कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को आरपीओ की ओर से लिखे गए एक पत्र के मुताबिक, इल्तिजा हायर स्टडी के लिए जाना चाहती हैं, उन्हें 5 अप्रैल 2023 से 4 अप्रैल 2025 तक वैध रहने वाला पासपोर्ट जारी किया गया है.
पासपोर्ट की अवधि को लेकर इल्तिजा ने उठाया सवाल
पासपोर्ट को लेकर इल्तिजा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसकी अवधि और प्रकार को लेकर सवाल उठाया है. इल्तिजा ने कहा, ''इस पासपोर्ट की वैधता केवल दो साल के लिए ही क्यों है और वह भी देश विशेष के लिए?" इल्तिजा ने कहा, ''उन्होंने कोई एहसान नहीं किया है. मैं माननीय अदालत की शुक्रगुजार हूं लेकिन पासपोर्ट को हथियार बनाकर सीआईडी के घोर दुर्व्यहार और शक्ति के दुरुपयोग के बारे में बड़ा सवाल बना हुआ है.'' उन्होंने कहा कि सीआईडी की वैरिफिकेशन रिपोर्ट झूठ से भरी हुई है.
गौरतलब है कि इल्तिजा के पासपोर्ट की अवधि इस साल 2 जनवरी में खत्म हो गई थी. उन्होंने नए पासपोर्ट के लिए बीते साल 8 जून को आवेदन किया था. आवेदन को मंजूरी नहीं मिलने पर उन्होंने इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का रुख किया था.
इल्तिजा के पासपोर्ट को लेकर सीआईडी का रुख
अधिकारियों ने आरपीओ के पत्र का हवाला देते हुए कहा फरवरी में जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) से प्राप्त वैरिफिकेशन रिपोर्ट इल्तिजा को पासपोर्ट जारी करने के पक्ष में नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के पासपोर्ट अधिकारी दविंदर कुमार ने सीआईडी से इस बारे में एक डिटेल रिपोर्ट मांगी है कि इल्तिजा के खिलाफ कोई चार्जशीट या एफआईआर है या नहीं. हालांकि, सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट साझा करने से इनकार किया है और फरवरी के अपने रुख को ही दोहराया है.
ये भी पढ़ें- Navjot Singh Sidhu: '...एक इंच पीछे नहीं हटेंगे' प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलने के बाद बोले नवजोत सिंह सिद्धू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























