‘मोदी सरकार में आतंकवादी जेल जाएंगे या जहन्नुम’, राज्यसभा में बोले नित्यानंद राय
Parliament Session: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर कहा कि आतंकवादी घटनाओं में 71 प्रतिशत की कमी आई है.

Nityanand Rai On Terrorism: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार (19 मार्च, 2025) को आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उन्हें या तो जेल जाना पड़ेगा या जहन्नुम जाना होगा. उन्होंने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर अपने जवाब ये बात कही.
उन्होंने कहा, “पहले आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता था, उन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना भी दिया जाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अंदरुनी इलाकों में आतंकवादी घटनाएं जीरो हो चुकी हैं. अब आतंकवादी या तो जेल जाएंगे या फिर जहन्नुम भेजे जाएंगे.”
‘आतंकवादी गतिविधियों में आई 71 फीसदी कमी’
राय ने कहा, "मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी कदम उठा रही है. इसके परिणामस्वरूप आतंकवादी गतिविधियों में 71 फीसदी की कमी आई है." उन्होंने आतंकवाद के मामलों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कई कदमों का उल्लेख किया और दावा किया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नियंत्रित करने वाले अधिनियम में संशोधन के बाद अब यह विदेशी धरती पर मामलों की जांच कर रही है, जिसमें लंदन और ओटावा में भारतीय उच्चायोगों और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हमले शामिल हैं.
सरकार ने बताया एनआईए ने भी की तगड़ी कार्रवाई
राय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि 12 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी स्थापना के बाद से 652 मामले दर्ज किए हैं और 516 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं. एनआईए ने अब तक 4232 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 625 को दोषी ठहराया गया है. उन्होंने कहा कि कुल 157 मामलों में से 150 में दोष साबित हुए हैं. राय ने कहा कि एनआईए आतंकवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और एजेंसी की ओर से जांचे गए मामलों में दोषसिद्धि दर 95.54 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: जब 'फ्यूचर कार' से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, क्या इस गाड़ी से प्रदूषण पर लगेगी रोक?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























