वायरल सच: क्या पकौड़ियां करोड़पति भी बना सकती हैं?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं. तो इस सवाल की वजह है सोशल मीडिया पर हो रहा दावा. जिसके मुताबिक एक शख्स पकौड़ियां बेचते-बेचते करोड़पति बन गया.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. दावा हो रहा है कि एक इंसान सिर्फ पकोड़ियां बेचकर करोड़पति हो गया. क्या वाकई ऐसा हो सकता है?
क्या पकौड़ियां करोड़पति भी बना सकती हैं? ये सवाल आपको चौंका रहा होगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं. तो इस सवाल की वजह है सोशल मीडिया पर हो रहा दावा. जिसके मुताबिक एक शख्स पकौड़ियां बेचते-बेचते करोड़पति बन गया.

पकौड़े बेचने वाला एक दुकानदार चर्चा की वजह बन गया है. दावा है कि पंजाब के लुधियाना में एक शख्स पकौड़ा बेचते बेचते करोड़पति हो गया. इतना ही नहीं आयकर विभाग की छापेमारी में उसने 60 लाख रुपए सरेंडर किए.
ये खबर जिसने सुनी वो हौरान रह गया. विवेक कुमार राय नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर चुटकी लेते हुए लिखा- पकौड़े वाले बयान का तो रिजल्ट आ गया लेकिन आलू की फैक्ट्री वाले बयान का रिजल्ट कब आएगा?
कई लोग ऐसे भी हैं जो समझ नहीं पा रहे कि आखिर माजरा है क्या. क्या वाकई कोई पकौड़ा बेचते-बेचते करोड़पति हो गया? क्या वाकई इनकम टैक्स की छापेमारी में पकौड़ा बेचने वाले से 60 लाख रुपए बरामद किए गए हैं? कहीं ये सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कोई झूठी खबर तो नहीं?
सवालों के जवाब के लिए ABP न्यूज़ की वायरल सच टीम ने पड़ताल शुरु की पड़ताल के दौरान वायरल सच की टीम उस दुकान तक पहुंची. दुकान का नाम है पन्ना लाल पकौड़े वाला. पिछले 40 साल से पकौड़े बेच रहा पन्नालाल लुधियाना का सबसे मशहूर पकौड़ा वाला है. लुधियाना में इस दुकान की कई ब्रांच हैं. यहां के पकौंड़ें इतने मशहूर हैं कि दूर-दूर से लोग यहां खींचे चले आते हैं. लेकिन सवाल ये था कि क्या वाकई आयकर विभाग ने छापेमारी में 60 लाख रुपए बरामद किए हैं?
हमने पड़ताल आगे बढ़ाई तो पता चला कि बीते 5 अक्टूबर को आयकर विभाग अधिकारियों ने पन्नालाल की इस दुकान में छापेमारी की थी. असल में आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि दुकान का मालिक अपनी आय कम दिखाकर पैसे बचाने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद दुकान की आय और दूसरी जरूरी बातों का पता लगाया गया.
आयकर विभाग की पूछताछ में दुकान मालिक ने अपनी गलती मानी और 60 लाख रुपए सरेंडर कर दिए. हमारी टीम ने दुकान के मालिकों से बात करनी चाही लेकिन दुकान पर कोई भी मौजूद नहीं था. टीम ने दुकान में काम करने वाले व्यक्ति से इस बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला और वो ग्राहकों से बात करने में व्यस्त हो गया.

वायरल सच की पड़ताल में मिली जानकारी के आधार पर पकौड़ापति से करोड़पति बनने का दावा सच साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















