असम में कितने पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं? जानकर चौंक जाएंगे आप, खुद CM हिमंत ने बताया
Assam News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि असम में सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक है. जानिए ये कौन है और कहां रहता है.

Pakistani Citizen in Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कल रविवार को कहा कि तिनसुकिया जिले के नागरिक से शादी करने के बाद केवल एक पाकिस्तानी नागरिक राज्य में रहती हैं. यहां एक आधिकारिक समारोह के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने हालिया घटनाक्रम को देखते हुए विदेशी नागरिकों की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगने के लिए केंद्र से संपर्क किया है.
पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजा जाना चाहिए?
सीएम हिमंत सरमा ने कहा, ‘‘तिनसुकिया जिले में हमारे पास केवल एक पाकिस्तानी नागरिक है और उनकी शादी एक स्थानीय व्यक्ति से हुई है. वह असम में एकमात्र पाकिस्तानी नागरिक हैं और उन्होंने दीर्घकालिक वीज़ा के लिए आवेदन किया है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने भारत सरकार से यह स्पष्ट करने का अनुरोध किया है कि उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए या नहीं.’’ मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि इस मामले के अलावा असम में कोई और पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.
केंद्र ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने का किया फैसला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर वापस भेजने का फैसला किया था. आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. अब इस आदेश की डेडलाइन भी पूरी हो गई है. हालांकि बड़ी संख्या में देश पाकिस्तानी नागरिकों के रहने का अंदेशा जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें एक पाकिस्तानी महिला नागरिक असम में भी है. इस बात का जिक्र खुद असम के मुख्यमंत्री ने किया है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लिए थे. जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़कर जाने को कहा गया था. आदेश के तहत कल रविवार को 12 कैटेगरी के तहत अल्पकालिक वीजा वाले पाकिस्तानियों के लिए भारत छोड़ने का आखिरी दिन था.
यह भी पढ़ें -
Pahalgam Terror Attack: भारत-अफगानिस्तान के बीच बढ़ रही दोस्ती, पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















