Oxfam Case: गृह मंत्रालय ने ऑक्सफैम के खिलाफ CBI जांच के आदेश दिए, विदेशी फंड गलत तरीके से लेने का है आरोप
Oxfam India: ऑक्सफैम इंडिया ने एफसीआरए के तहत रजिस्टर्ड होने के बावजूद विभिन्न संस्थाओं को विदेशी योगदान भेजना जारी रखा. यह कानून इस तरह रकम के हस्तांतरण को बैन करता है.

Foreign Contribution (Regulation) Act 2010: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एफसीआरए कानून का उल्लंघन किए जाने पर ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. ऑक्सफैम इंडिया ने विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2020 के लागू होने के बाद भी विदेशी अंशदान को विभिन्न संस्थाओं को हस्तांतरित करना जारी रखा था. यह नियम इस तरह के हस्तांतरण को बैन करता है. यह संशोधन 29 सितंबर, 2020 को लागू हुआ था.
ऑक्सफैम ने एफसीआरए प्रावधानों का उल्लंघन किया
गृह मंत्रालय ने पाया कि ऑक्सफैम इंडिया ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत पंजीकृत होने के बावजूद विभिन्न संस्थाओं को विदेशी योगदान भेजना जारी रखा. यह कानून इस तरह रकम के हस्तांतरण को प्रतिबंधित करता है.
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग के किए गए एक ‘सर्वेक्षण’ के दौरान कई ई-मेल पाए गए, जिनसे पता चला कि ऑक्सफैम इंडिया अन्य एफसीआरए-पंजीकृत संगठनों को धन भेजकर या लाभकारी परामर्श मार्ग के जरिए से एफसीआरए के प्रावधानों को दरकिनार करने की कथित तौर पर योजना बना रहा था.
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण ने ऑक्सफैम इंडिया को विदेशी संगठनों या इकाइयों की विदेश नीति के एक संभावित साधन के रूप में ‘उजागर’ किया, जिन्होंने वर्षों से संगठन को उदारतापूर्वक वित्त पोषित किया है.
सूत्रों ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के लिए पंजीकृत ऑक्सफैम इंडिया ने कथित तौर पर कमीशन के रूप में अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के माध्यम से सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) को धन भेजा. उन्होंने कहा कि इन निष्कर्षों के बाद, गृह मंत्रालय ने ऑक्सफैम इंडिया के कामकाज की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की.
ऑक्सफैम सामाजिक गतिविधियों को चलाने के लिए पंजीकृत
बता दें कि ऑक्सफैम इंडिया सामाजिक गतिविधियों को चलाने के लिए पंजीकृत है. ऑक्सफैम अपने सहयोगियों/कर्मचारियों के जरिए सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) को कमीशन के रूप में फंड भेजती है. यह ऑक्सफैम इंडिया के टीडीएस डेटा से भी परिलक्षित होता है जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में धारा 194जे के तहत सीपीआर को 12,71,188/- रुपये का भुगतान दर्शाता है.
ऑक्सफैम इंडिया ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की राशि का विदेशी योगदान प्राप्त किया, लेकिन ऑक्सफैम इंडिया ने यह राशि अपने एफसीआरए खाते की बजाय सीधे अपने एफसी उपयोग खाते में प्राप्त की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























