India Pakistan Ceasefire News Highlights: 'कराची पोर्ट पर हमला करने को तैयार थी भारतीय नौसेना', बोले DGNO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
Pakistan Ceasefire Violations News Live: शनिवार (10 मई, 2025) को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने पूरी जानकारी दी है.

Background
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार (10 मई, 2025) रात कहा कि इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है. यह घटनाक्रम चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम पर सहमति जताए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि ड्रोन आए और गोलीबारी हुई, लेकिन ‘‘नियंत्रण रेखा पर अब कोई गोलीबारी नहीं हो रही है.’’
भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्षविराम के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने “बिना किसी शर्त के” एवं ‘‘अन्य मुद्दों से बिना किसी संबंध के’’ इस पर सहमति जताई है.
ट्रंप के पोस्ट के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने आज एक बातचीत के दौरान इस सहमति पर सहमति व्यक्त की. मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने आज भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक को फोन किया.”
उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे भारतीय समयानुसार आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोक देंगे.”
India Pakistan Ceasefire News Live: पाकिस्तान के कितने और कौन से विमान भारतीय सेना ने मार गिराए, जानें
यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया. निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं. निश्चित रूप से, उनकी तरफ भी नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है."
India Pakistan Ceasefire News Live: 'इस बार पाकिस्तान को पता है भारत क्या करेगा', बोले वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, "इस बार अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की हिम्मत करता है, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















