Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर जीतन राम मांझी बोले- 'पाकिस्तानी चूहों के साथ...बदल देंगे नक्शा-ए-पाकिस्तान'
जीतन राम मांझी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम मुसहर हैं, चूहों को बिल से निकालना जानते हैं. इस बीच देशभर के नेताओं ने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है.

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह के ध्वस्त कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि हम मुसहर लोग हैं. चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है. कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगें उसका अंदाज़ा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा. बदला लेगें, बदल देंगे नक्शाए पाकिस्तान, जय हिन्द की सेना.
जीतन राम मांझी के अलावा देश के कई बड़े नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जाहिर की है और सरकार के फैसले का सही ठहराया है. इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश समेत राहुल गांधी ने भी समर्थन दिखाया है. सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया और पाकिस्तान के नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने पर खुशी जाहिर की.
हम मुसहर लोग हैं,चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 7, 2025
कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगें उसका अंदाज़ा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा।
“बदला लेगें,बदल देगें नक्शाए पाकिस्तान”
जय हिन्द की सेना। pic.twitter.com/RqT4d9XPDz
प्रधानमंत्री मोदी के आदेश से हुआ ऑपरेशन
ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी छूट देने के कुछ दिनों बाद हुआ. शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री ने बीते 29 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी थी. मोदी ने 'आतंकवाद पर करारा प्रहार' करने के राष्ट्रीय संकल्प पर भी जोर दिया था.
Source: IOCL





















