पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी में सीजफायर तोड़ा, सेना का एक अधिकारी शहीद
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में एक जेसीओ शहीद हो गया और दो आम लोगों की मौत हो गई.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की और सीजफायर का उल्लंघन किया. इस घटना में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया और दो आम नागरिकों की जान चली गई.
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे हाजीपीर क्षेत्र में बिना उकसावे के गोलीबारी की. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ गोले भी दागे जो नागरिक क्षेत्रों में गिरे जिससे दो नागरिक घायल हो गये.
संघर्ष विराम (सीजफायर) उल्लंघन की घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा से लगे हाजीपीर का दौरा किया था. सूत्रों ने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन करके पाकिस्तान छद्म युद्ध के जरिए भारत में घुसपैठ कराना चाहता है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना इस संघर्षविराम उल्लंघन का माकूल जवाब दे रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















