रक्षाबंधन पर प्रियंका गांधी ने शेयर की राहुल गांधी के साथ बचपन की तस्वीर, कहा- आप सर्वश्रेष्ठ भाई
रक्षाबंधन के मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बचपन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी को दुनिया का सबसे अच्छा भाई बताया है.

नई दिल्ली: देशभर में भाई-बहन के बीच स्नेह और प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार क्या आम आदमी और क्या नेता-अभिनेता सभी धूमधाम से मना रहे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है.
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के साथ बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया,'' राहुल गांधी मुझे नहीं लगता कि चीजें बहुत बदली हैं, हां ? आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भाई हैं'' बता दें कि जो तस्वीर प्रियंका गांधी ने ट्वीट की है वह दोनों के बचपन की है. इस फोटो में राहुल और प्रियंका बेहद प्यारे लग रहे हैं.
@RahulGandhi I guess things haven’t changed that much, haan?! ????..best brother in the world! pic.twitter.com/rD3CrvHY8v
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 15, 2019
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब प्रियंका और राहुल गांधी की ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इससे पहले भी कई मंचो पर राहुल खुद प्रियंका गांधी के साथ अपनी बॉन्डिंग का जिक्र कर चुके हैं. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















