Odisha CM Oath Ceremony Live: मोहन माझी ने ली CM पद की शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद
Mohan Charan Majhi Swearing-in Ceremony Live: ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नए सीएम के तौर पर चार बार के विधायक मोहन मांझी सीएम पद की शपथ लेंगे.

Background
Mohan Charan Majhi Swearing-in Ceremony Live: आंध्र प्रदेश में आज नई सरकार का गठन होगा. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र के सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने विजयवाड़ा में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी NDA शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
उधर, ओडिशा में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मोहन मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया है. वे भुवनेश्वर में शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, NDA शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
चौथी बार नायडू बने सीएम
आंध्र में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेता शामिल हुए अमित शाह और जेपी नड्डा मंगलवार शाम को ही समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए थे.
इससे पहले मंगलवार को टीडीपी और एनडीए के विधायकों ने नायडू को अपना नेता चुना. इसके बाद राजग नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मंगलवार को नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बाद में नायडू ने यहां राजभवन में नजीर से मुलाकात की.
पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम
चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम एयरपोर्ट के सामने मेधा आईटी पार्क के पास शपथ ली. नायडू के साथ अन्य नेताओं ने भी शपथ ली. इनमें जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और इसके वरिष्ठ नेता एन. मनोहर, नायडू के पुत्र नारा लोकेश और तेदेपा आंध्र प्रदेश के नेता अचेन नायडू शामिल हैं. पवन कल्याण को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं. इस हिसाब से मंत्रिमंडल में सीएम समेत 26 मंत्री हो सकते हैं. हालांकि, नायडू समेत 25 मंत्रियों ने ही शपथ ली.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
चंद्रबाबू नायडू
पवन कल्याण (JSP)
किंजरापु अच्चेन्नैदु
कोल्लू रविंद्र
नाडेंडला मनोहर (JSP)
पी नारायणा
वंगलापुडी अनिता
सत्यकुमार यादव (BJP)
निम्माला रामानायडू
एनएमडी फारूख
अनम रामनारायण रेड्डी
पय्यवुला केशव
अग्नि सत्यप्रसाद
कोलुसु पार्थसारधि
डोला बलवीरंजनेयस्वामी
गोत्तीपति रवि
कंडुला दुर्गेश (JSP)
गुम्मदी संध्यारानी
बीसी जनार्तन रेड्डी
टीजी भरत
एस सविता
वासमशेट्टी सुभाष
कोंडापल्ली श्रीनिवास
राम प्रसाद रेड्डी
नारा लोकेश
ओडिशा में मांझी ने 81 विधायकों के समर्थन का दावा किया
इससे पहले मंगलवार को ओडिशा में बीजेपी के विधायकों ने मोहन चरण माझी को विधायक दल का नेता चुना. इसके बाद मांझी ने राज्यपाल रघुबर दास से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. मांझी ने अपने पत्र में 81 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. इसमें 78 बीजेपी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक हैं. ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 78 सीट जीतीं हैं, जबकि बीजू जनता दल (बीजद) को 51 सीट मिलीं.
Odisha CM Oath Ceremony Live: ओडिशा सरकार के इन मंत्रियों ने भी ली शपथ
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी की कैबिनेट में सुरेश पुजारी, रविनारायण नाइक, नित्यानंद गोंड और कृष्ण चंद्र पात्रा ने मंत्रियों के तौर पर शपथ ली.
Odisha CM Oath Ceremony Live: मोहन माझी बने ओडिशा के सीएम, पीएम मोदी ने दी बधाई
ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद भाजपा नेता कनक वर्धन सिंह देव ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी कड़ी में ओडिशा की मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रवति परीडा ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























