'नायक' के हीरो की तरह अब सीधे जनता से फोन पर बात करेंगे सीएम योगी

नई दिल्ली: आपने नायक फिल्म में एक दिन के सीएम बने हीरो अनिल कपूर को फोन पर जनता की शिकायतें सुनते जरूर देखा होगा. ऐसा ही नजारा जल्द उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रदेश की जनका से सीधे फोन पर संपर्क बनाएगे और पूछेंगे और लोगों की तकलीफें और सुझाव जानेंगे. इसके साथ ही सरकार कैसा काम कर रही है, सरकारी की बेहजरी के लिए और क्या किया जा सकता है इस पर भी बात करेंगे.
यूपी के सीएम कैसे आम जनता से बात करेंगे सीएम योगी ने इस बाबत अधिकारियों को आज हुई बैठक में निर्देश भी दे दिए. सीएम ने सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि अब वे खुद जनता से फीडबैक लेंगे.
योगी आदित्यनाथ अभी लखनऊ में होते हैं तो जनता से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं जनाते हैं. फोन पर बात की शुरुआत योगी उन्हीं लोगों से करेंगे जो सीएम से शिकायत कर चुके हैं, अगर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर अफसर जिम्मेदार होंगे.
सीएम की जनता से बात के लिए जल्द ही एक टोलफ्री नंबर जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में एक कॉल सेंटर बना था, योगी ने इसे भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.
Source: IOCL























