राजस्थान: अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को नहीं रहना होगा होम क्वारंटाइन
01 जुलाई से राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए जरूरी होम क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. हालांकि, राज्य में अब भी बड़े धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के कारण बंद किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे धार्मिक और उपासना स्थलों जहां श्रद्धालु सीमित संख्या में आते हैं उन्हें एक जुलाई से खोले जाने की छूट दी है. इन धर्मस्थलों पर सामाजिक दूरी सहित कोरोना वायरस से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के विभिन्न हिस्सों से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के होम क्वारंटाइन की अनिवार्यता को हटाने के निर्देश भी दिए हैं. गहलोत ने रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए.
बड़े धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे- गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बंद हुए धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित की गई समितियों के सुझावों के आधार पर शहरों में सभी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा. जीवन की सुरक्षा राज्य सरकार के लिए सबसे पहले है. इसलिए जनहित में अभी ऐसा किया जाना आवश्यक है.
गहलोत ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ उन्हीं धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, जहां सामान्य दिनों में प्रतिदिन 50 या इससे कम लोग आते हैं. इन स्थलों पर एक समय में सीमित संख्या में लोग उपासना, दर्शन और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए मौजूद रह सकेंगे. इस दौरान सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन और मास्क पहनने आदि स्वास्थ्य नियमों सहित केन्द्र सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों के लिए जारी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए 14 दिन की होम क्वारंटाइन की अवधि की अनिवार्यता को हटा दिया गया है.
राजस्थान में कोरोना से हुई हैं 391 मौतें
स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, राजस्थान में अब तक कोरोना के 16,944 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें सिर्फ 3,186 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 391 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 13,367 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
सीमा पर घुसपैठ करने वाले चीन की कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में क्यों जमा किए करोड़ों रुपए- कांग्रेस
भारत-चीन विवाद में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री, राहुल गांधी का नाम लिए बिना दिया विवादित बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















