New Delhi Railway Station Stampede: 'ये हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुईं 18 मौतों को कांग्रेस ने नरसंहार बताया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से यह घटना हुई है. सुप्रिया श्रीनेता ने पूछा कि इन मरने वालों की क्या गलती थी. यह हादसा नहीं नरसंहार है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेल मंत्री ने इस्तीफा देने की बजाय बेशर्मी से कहा कि सब कुछ ठीक है. श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है. रेलवे की निष्क्रियता के कारण अब तक 18 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
मौतों का आंकड़ा छिपाने में लगे रहे रेल मंत्री: कांग्रेस
रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ों को छुपाने में लगे हुए हैं. रेल मंत्री द्वारा हादसे पर पर्दा डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब लोग मर रहे थे तब रेल मंत्री मौत का आंकड़ा छुपा रहे थे. हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराने के बजाय उस जनता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जो महाकुंभ के लिए जाना चाहती थी. अगर यह जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो सरकार में क्यों बैठे हैं. इस देश में अब आम आदमी की कोई कीमत नहीं बची है.
रेल हादसे को रेल मंत्री छोटी घटना बताते हैं: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी नैरेटिव बनाया गया कि सब कुछ कंट्रोल में है. जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे हुए थे. रेल मंत्री की ये बेशर्मी नई नहीं है, यही काम वे बार-बार करते रहे हैं. कोई भी ट्रेन हादसा हो, तो ये उसे 'छोटी घटना' बताते हैं. ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने और माफी मांगने के बजाए रेल मंत्री और सरकार मौत के आंकड़े छिपाने में लग गई- जो कि और वीभत्स है.
Source: IOCL























