पंजाब: 'अंतर्कलह' के बीच आज राहुल गांधी से मिलेंगे सिद्धू, प्रियंका गांधी से अलग से हो सकती है मुलाकात
Punjab Congress Crisis: राहुल गांधी पंजाब पार्टी नेताओं से राजनीतिक स्थिति और 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने संबंधी आवश्यक कदमों पर उनके विचार जानने के लिए बैठकें कर रहे हैं.

नई दिल्ली: पांजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी अलग से मुलाकात करेंगे.
सिद्धू की मुलाकात ऐसे वक्त पर होने जा रही है जब कुछ दिन पहले ही राज्य में पार्टी के अंदर बवाल को लेकर एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति की तरफ से राज्य के सीएम अमरिंदर समेत सभी प्रमुख नेताओं के साथ लंबी चर्चा कर कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट दी गई थी.
गौरतलब है कि पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. समिति ने यह साफ कर दिया था कि राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर ही बने रहेंगे. ऐसे में नवजोत सिद्धू की कल मुलाकात को दूरियां खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
पंजाब यूनिट में गुटबाजी को हल करने के लिए गठित कांग्रेस पैनल ने 10 जून को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. पैनल ने मुख्यमंत्री को हटाने की सिफारिश नहीं की है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की संभावना है. इसके बजाय, पार्टी की राज्य इकाई में कई सुधारों का सुझाव दिया गया है.
राहुल गांधी पंजाब के पार्टी नेताओं से राज्य की राजनीतिक स्थिति और 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने संबंधी आवश्यक कदमों पर उनके विचार जानने के लिए बैठकें कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 25 जून को मंत्रियों ब्रह्म मोहिंद्र, विजय इंदर सिंगला, बलबीर सिंह सिद्धू और राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लो और विधायक लखवीर सिंह लक्खा के साथ आमने-सामने की बैठक की थी. राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के साथ भी बैठक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















