ओडिशा से राज्यसभा जाएंगे देवाशीष समंतरे और शुभाशीष खूंटियां, नवीन पटनायक की BJD ने जारी की लिस्ट
BJD Rajya Sabha Candidates : ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. देवाशीष समंतरे और शुभाशीष खूंटियां राज्यसभा भेजे जाएंगे.

Rajya Sabha Candidates from Odisha: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल (BJD) के उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद के अध्यक्ष पटनायक ने पुरी से पार्टी के पूर्व एमएलए देबाशीष समंतरे और बीजद नेता सुभाशीष खुंटिया को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है, जिसमें इन नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है. ओडिशा से अप्रैल में तीन सीटें खाली हो रही हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजद नेता प्रशांत नंदा और अमर पटनायक का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो रहा है. हालांकि सूबे की तीसरी सीट के लिए फिलहाल उम्मीदवार का चयन नहीं हो सका है.
Biju Janata Dal (BJD) announces Debasish Samantray & Subhasish Khuntia as its candidates for the Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/VVxXY1ArXj
— ANI (@ANI) February 12, 2024
किस राज्य में कितनी सीटों पर होने हैं चुनाव?
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों, बिहार में छह, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक और कर्नाटक में चार सीटों पर चुनाव होंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश में पांच सीटों पर, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, राजस्थान में तीन और ओडिशा में भी तीन सीटों पर चुनाव होंगे. 29 जनवरी को चुनाव आयोग ने एलान किया था कि राज्यसभा की 56 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. 15 राज्यों की 56 सीट के लिए चुनाव होना है. आयोग ने बताया था कि 50 सदस्य दो अप्रैल को रिटायर होंगे, जबकि छह सदस्य तीन अप्रैल को रिटायर होंगे.
ये बड़े नेता हो रहे हैं रिटायर
इस बार राज्यसभा से जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें कुछ बड़े चेहरों में अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आदि का नाम शामिल है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इसी साल खत्म हो रहा है. जेपी नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें:पश्चिमी यूपी में 18% जाट आबादी को साधना चाहता है NDA, RLD को मिल सकती हैं 4 सीटें, समझें पूरा गणित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















