'हिंदुओं को मिलने चाहिए हथियार', मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुवेंदु अधिकारी ने ये क्या कह दिया
Murshidabad Violence: वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर आक्रामक है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसके कारण लोगों को पलायन करना पड़ा.

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को 'सेव बंगाली हिंदू' नाम से एक रैली निकाली. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ग्राम रक्षा कमेटी की स्थापना की जानी चाहिए और स्थानीय लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार मिलने चाहिए.
मुर्शिदाबाद और 24 परगना में 11 अप्रैल को हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई और हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. एक समुदाय के खिलाफ सुनियोजित हमले को लेकर स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हिंसा प्रभावित जिलों में स्थायी तौर पर बीएसएफ का कैंप लगना चाहिए.
'सुरक्षा के लिए मिलने चाहिए लाइसेंसी हथियार'
इंडिया टुडे से बातचीत में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मेरे विचार से ग्राम रक्षा कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. इसके अलावा बांग्लादेश की सीमा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार दिए जाने चाहिए.'
'हिंदुओं को अपनों घरों से भागना पड़ेगा'
उन्होंने कहा, 'जब तक ममता बनर्जी और उनकी पुलिस बंगाल में मामलों को संभालती रहेंगी, हिंदुओं को अपने घरों से भागना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट और अन्य संवैधानिक निकायों को इस हिंसा का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए.' सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार उन्हें मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोक रही है.
केंद्र के वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर आक्रामक है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. दुकानों और घरों सहित सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों से हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा. वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर 24 परगना में दंगे होने के बाद से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















