महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल पर मुनव्वर राना ने कही ये शायरी
राना ने कहा कि, 'मैंने एक बार संबित पात्रा को डांटा था और कहा था कि देश की सत्ता हमारे रायबरेली की नालियों से निकलती है. आज भी कुछ ऐसा ही हाल है, मगर कांग्रेस पार्टी आज जो करने जा रही है वो आत्मघाती है'.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. अब महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक और अयोध्या मामले पर मशहूर शायर मुनव्वर राना अपने अंदाज में अपनी बात रखी है. महाराष्ट्र में शिवसेने के साथ कांग्रेस जा सकती है इन खबरों पर राना ने कहा कि, 'मैंने कहा था कि देश की सत्ता हमारे रायबरेली की नालियों से निकलती है. आज भी कुछ ऐसा ही हाल है, मगर कांग्रेस पार्टी आज जो करने जा रही है वो आत्मघाती है'.
राना ने कहा कि, 'जब सोनिया ने प्रधानमंत्री बनने से इनकार किया था, उस वक्त मैंने उनके त्याग पर एक कविता लिखी थी. जो देश-दुनियां में मशहूर हुई थी. आज जिनके साथ कांग्रेस समझौता करने जा रही है, ये वही पार्टियां हैं जो मुसलमानों को हरा सांप कहती हैं. अगर किसी सियासी सूझबूझ से शरद पवार के साथ समझौता करके बारह लोगों को मंत्री बनाने भर के लिए समझौता होता है जो ये गलत है. सियासत में कहा जाता है सब जायज है, लेकिन जो हमारे धर्म, परिवार में जायज है वही राजनीति में भी जायज होता है. कांग्रेस को अच्छे वक्त का इंतजार करना चाहिए'.
अयोध्या पर भी बोले राना-
अयोध्या फैसले पर राना ने कहा कि फैसले में जो कमियां रह गयीं है वो पहले राजीव धवन को कोर्ट में सामने लाना चाहिए. तारीख गवाह है कि मुसलमान जब हारे तो उन्होंने हार स्वीकार की और तलवारें फेंक दी हैं. हालांकि पाँच एकड़ जमीन तो कम है. पांच एकड़ तो हम ही दे दें. रायबरेली में चाहिए तो पांच नहीं दस एकड़ जमीन दे देंगे. सरकार को कम से कम एक यूनिवर्सिटी बनाकर देनी चाहिए.
इस अंदाज में बोले राना-
सियासी गुफ्तगू मत कीजिए अच्छा नहीं लगता रफू पर फिर रफू मत कीजिए अच्छा नहीं लगता बहाया कीजिए दो-चार आंसू भी मोहब्बत में, इबादत बेवजू मत कीजिए अच्छा नहीं लगता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















