मुंबई: लॉकडाउन में गरीबों के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों का भी पेट भर रहे हैं श्याम गोस्वामी
श्याम गोस्वामी अपने इस भंडारे से करीब 5000 लोगों को रोज खाना वितरण करते हैं. इस कार्य के लिए वह इतना समर्पित हैं कि उन्होंने लॉकडाउन तक के लिए अपने घर भी जाना बंद कर दिया है.

मुंबई: लॉकडाउन 4 खत्म होते होते अब बहुत सारी ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जिसमें मध्यमवर्गीय परिवार भी अब दो जून का खाना जुटाने के लिए असमर्थ है. क्योंकि करीब 3 महीने से तमाम ऐसे लोग हैं जो कहीं नौकरी करते थे या दुकान चलाते थे, उनके यहां भी खाने की कमी होने लगी है. किसी का पैसा खत्म है,किसी का राशन खत्म है तो किसी के यहां गैस नहीं है. इसी समस्या को देखते हुए मुंबई के भयंदर इलाके में श्याम गोस्वामी करीब 18 दिनों से ऐसे लोगों को खाना खिलने का काम कर रहे हैं जिसमें कोई भी मध्यमवर्गीय परिवार आकर के अपने पूरे परिवार के लिए रोज खाना लेकर जा सकता है. उस परिवार को सिर्फ अपने घर से बर्तन लेकर आना है जिसमें पूरे परिवार का खाना श्याम गोस्वामी की तरफ से दिया जा रहा है.
एबीपी न्यूज़ की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि कतार में तमाम ऐसे लोग खड़े हैं जो ना तो मजदूर थे, ना ही प्रवासी और ना ही ऐसे लोग जिनके पास हरदम खाने की कमी रही है. यह वह लोग थे जिनके घरों में किसी वजह से रोज खाना नहीं बन पाता. यह लोग यहां पर आते हैं और पूरे परिवार का खाना लेकर जाते हैं.
लॉकडाउन के दौरान गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों का पेट भरने वाले श्याम गोस्वामी और उन्के दोस्त कुलदीप सिंह भयंदर के नवघर रोड पर रोज शाम 5: बजे माइक लेकर खड़े हो जाते और अनाउंस करते रहते हैं कि जिस शख्स के घर में आज खाना ना हो या ना बन पाने की दिक्कत है. वह आए और अपने पूरे परिवार का खाना लेकर जाए.
श्याम गोस्वामी पेशे से रियल एस्टेट एजेंट है उनके मुताबिक जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा तब तक वह ऐसे लोगों को खाना खिलाते रहेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें अपने फ्लैट तक बेचने पड़ें.
गोस्वामी के मुताबिक मुंबई में जल्द ही बरसात शुरू होने वाली है और बारिश के मौसम में भी अगर लॉकडाउन चलता रहा तो लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन वह बारिश के मौसम में भी अपना यह लंगर जारी रखेंगे और लोगों की भूख मिटाते रहेंगे.
लॉगडाउन के दौरान तमाम ऐसी तस्वीरें देखने को मिली जिसमें मुंबई के तमाम लोग मजदूरों प्रवासियों बेघर लोगों और गरीबों के लिए लगातार सड़कों पर खाने और पीने के पानी की व्यवस्था करते नजर आए, लेकिन गरीबों के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद को देखते हुए श्याम गोस्वामी की इस समाज सेवा को एबीपी न्यूज़ सलाम करता है.
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन: लैंसेंट मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट पर भारतीय वैज्ञानिकों ने खड़े किए सवाल, WHO को लिखी चिट्ठी Coronavirus: भारत में डबलिंग रेट 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























