एक्सप्लोरर
MP: सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, मंत्री नही बल्कि अधिकारी करेंगे सरकारी योजनाओं की घोषणा
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि मैं कोई घोषणा नही करूंगा. जनता घोषणा से थक गई है और अब से उस विभाग के अधिकारी योजना की घोषणा किया करेंगे जिन्हें क्रियार्यान्वयन करना है.

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अब से सरकारी योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री और मंत्री नही बल्कि अधिकारी करेंगे. छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने मंच पर 200 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो की घोषणा की हैं. घोषणांए समय पर पूरी न होने पर अधिकारी जवाबदेह होंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज अपने गृह जिले पहुंचे जहां जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया और जनता का अभिवादन स्वीकार कर जनता का आभार माना. जन आभार रैली निकालकर कमलनाथ ने हाल के हुए चुनावों में दिए गए सहयोग और प्यार के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया.
सीएम कमलनाथ खुली गाड़ी में सवार होकर हवाई पट्टी से सभा स्थल पोला ग्राउंड पहुंचे. इस बीच पांच से छह हजार कार्यकर्ताओं और जनता इनके रोड शो में लगातार साथ मे चलते दिखे. कुछ युवा तो इनके साथ पैदल चलते दिखे, वहीं कुछ लोगो के मन में इतना उत्साह था कि कार्यकर्ता हवाई पट्टी से पोला ग्राउंड तक 7 किलोमीटर का पैदल सफर किया. कदम कदम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत हजारों लोगों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया. इसमें कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय जनता और विभागीय कर्मचारीसंघ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया है. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि मैं कोई घोषणा नही करूंगा. जनता घोषणा से थक गई है और अब से उस विभाग के अधिकारी योजना की घोषणा किया करेंगे जिन्हें क्रियार्यान्वयन करना है. मैं सभी माता और बहनों को वचन देता हूं कि आपको असुरक्षित महसूस नहीं होने दूंगा. हेलिकॉप्टर घोटालाः कांग्रेस का मोदी सरकार पर पलटवार, कहा-अगस्ता में भी चौकीदार दागदार निकला निकोबार पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सरकार अंडमान को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है पीएम बनने के बाद पहली बार अंडमान दौरे पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी, नेताजी को देंगे श्रद्धांजलिMadhya Pradesh: Chief Minister Kamal Nath conducts a road show in Chhindwara. pic.twitter.com/Hw4W1MP6Q1
— ANI (@ANI) December 30, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























