Raj Thackeray Letter to CM: राज ठाकरे ने सीएम उद्धव को लिखी चिट्ठी, कहा - सत्ता आती है और चली जाती है, हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें
Raj Thackeray Letter to CM Uddhav: राज ठाकरे ने अपने इस ट्वीट में कहा है कि, मुझे राज्य सरकार से यही कहना है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो.
Raj Thackeray Letter to CM Uddhav: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर बहस शुरू करने वाले एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर सीएम उद्धव ठाकरे को एक खुला खत लिखा है. जिसमें राज ठाकरे ने कहा है कि, मुझे राज्य सरकार से यही कहना है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो.
एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है कि, 'सत्ता आती है और चली जाती है. ताकत की तांबे की थाली कोई नहीं लाया... उद्धव ठाकरे आप भी नहीं.' इसके अलावा अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी अपनी चिट्ठी भी पोस्ट की है.
राज ठाकरे ने चिट्ठी में क्या लिखा?
इस चिट्ठी में राज ठाकरे ने कहा कि, हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे ढूंढा जा रहा है जैसे वो पाकिस्तान से आये हुए आतंकी हो. हमारे 28 हजार लोगों को नोटिस दिया गया है. कठोर और दमनकारी कार्रवाई करने का आदेश किसने दिया, ये महाराष्ट्र के साथ-साथ सभी हिंदू देख रहे हैं. राज ठाकरे ने चिट्ठी में उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पुलिस अगर इतनी ही ऊर्जा और तत्परता के साथ आतंकियों को ढूंढने का काम करती तो अच्छा होता जितनी तत्परता वह MNS कार्यकर्ताओं को पुणे में लगा रही है.
लाउडस्पीकर को लेकर छिड़ा है विवाद
बता दें कि राज ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार के बीच मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ा है. पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर बहस जारी है. इसी मामले को लेकर राज ठाकरे समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. उन्होंने औरंगाबाद में एक बड़ी रैली की थी, जिसमें उनके हजारों समर्थक शामिल हुए. इसके बाद पुलिस ने रैली को लेकर ये मामला दर्ज किया. वहीं राज ठाकरे लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कई बार महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम भी दे चुके हैं. हिंदुत्व और विचारधारा को लेकर राज ठाकरे लगातार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं.
वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे भी लगातार राज ठाकरे को जवाब देते आए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि, शिवसेना को खत्म करने की कोशिशें पहले भी कई बार हुईं, लेकिन वो सभी नाकाम रहीं. ऐसी कोशिश करने वालों का अंत हो गया. सीएम उद्धव के इस बयान को सीधा राज ठाकरे पर साधा गया निशाना माना गया.
Azam Khan Bail: आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?