एक्सप्लोरर
MiG 29K अरब सागर में हुआ क्रैश, एक पायलट को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी
नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं. घटना की जांच के लिए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

भारतीय नौसेना का एक ट्रेनर प्लेन मिग-29 कल शाम को अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अरब सागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान ये हादसा हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम ने एक पायलट का बचा लिया गया, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है. नेवी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मिग 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं. नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसा कल शाम पांच बजे अरब सागर में हुआ. नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं. घटना की जांच के लिए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- देश में लगातार 20वें दिन दर्ज हुए 50 हजार से कम केस, 24 घंटे में आए 43 हजार मामले, कुल 93 लाख संक्रमित आज काशी में YOGI, PM MODI दौरे के मद्देनजर तैयारियों का लेंगे जायजा हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















