महबूबा मुफ्ती की अपील, जम्मू-कश्मीर को अखाड़ा नहीं दोस्ती का पुल बनाइए
एलओसी पर पिछले तीन दिलों में पांच जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा 6 अन्य आम नागरिक भी मारे गए. एलओसी से सटे गांवों में दहशत का माहौल है. सेना ने भी एहतियातन रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर जारी गोलाबारी के माहौल के बीच जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की पासिंग आउट परेड के दौरान महबूबा मुफ्ती ने दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती का पुल बनाने की बात कही है.
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''हमारे बॉर्डर पर इस वक्त एक तरह से खून की होली चल रही है. देश विकास की राह पर है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री बात करते हैं. लेकिन हमारे राज्य में इससे उल्टा हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से अपील करती हूं कि जम्मू कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्ती का पुल बनाइए."
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''जम्मू कश्मीर पुलिस का बहुत मुश्किल है क्योंकि आपके सामने बड़ी चुनौतियां हैं. कानून व्यवस्था को संभालते हुए आपको अपने लोगों का सामना करना पड़ता है. इससे निपटते हुए आपको शांत भी रहना होता है.''
बता दें कि एलओसी पर पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से बेवजह फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी निशाना बना रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस कारयराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
एलओसी पर पिछले तीन दिलों में पांच जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा 6 अन्य आम नागरिक भी मारे गए. एलओसी से सटे गांवों में दहशत का माहौल है. सेना ने भी एहतियातन रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Source: IOCL























