MCD Election: एमसीडी चुनाव को लेकर AAP विधायकों की हुई बैठक, हर दिन 500 से ज्यादा जनसंवाद की तैयारी
जनसंवाद के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लोगों से कूड़े से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के एक-एक व्यक्ति से जमीनी स्तर पर जुड़ने के निर्देश दिए गए.

MCD Election : आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत पार्टी के कई दूसरे नेताओं की आज एमसीडी चुनाव की तैयारी पर चर्चा के लिए सभी AAP विधायकों के साथ एक केंद्रीय समीक्षा बैठक बुलाई गई. इसमें एमसीडी (MCD Elecion) चुनाव से संबंधित अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, और चुनावी रणनीतियों के खाके पर चर्चा की गई. दिल्ली की 250 सीटों पर एमसीडी चुनाव की तैयारी के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने एमसीडी चुनाव के तहत आज 8 नवंबर से ‘कूड़े पर जनसंवाद’ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर विधायकों को व्यक्तिगत रूप से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. जनसंवाद के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लोगों से कूड़े से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे. दिल्ली के एक-एक व्यक्ति से जमीनी स्तर पर जुड़ने के निर्देश दिए गए .
कूड़े के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है‘आप’
आम आदमी पार्टी इस बार कूड़े के मुद्दे पर पूरा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 20 नवंबर तक दिल्ली के सभी 13682 बूथों पर इसको लेकर जनसंवाद किए जाएंगे. ‘आप’ विधायकों के नेतृत्व में हर दिन लगभग 500 जनसभा करने का निर्णय लिया गया है. जनसभाओं के आयोजन से संबंधित रणनीति पर चर्चा की गई. ‘आप’ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली के एक-एक इलाके में जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे. इसके बाद समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे.
‘आप’ विधायक आतिशी मार्लेना कही बड़ी बात
आतिशी ने कहा कि कूड़े का पहाड़ दिल्ली के लिए एक शर्मनाक पहचान बन गया है. बीजेपी को यह शायद यह मालूम नहीं है कि जब हमारे दोस्त या रिश्तेदार दिल्ली को कूड़े के पहाड़ के तौर पर पहचानते हैं. उन्होंने ने कहा कि यह पहाड़ लोगों की जिंदगी पर भी खतरा पैदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : MCD Elections 2022: AAP ने MCD चुनाव के लिए शुरू किया 'कूड़े पर जनसंवाद' कैंपेन, बीजेपी पर निशाना
Source: IOCL























