‘बोटी-बोटी करके ड्रम में पैक कर दूंगी’, महिला ने पति को दी मुस्कान वाली धमकी, कहा- सौरभ जैसा होगा अंजाम
Meerut Murder Case: मेरठ में एक पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने ईंट से उसके सिर पर हमला किया, जिसमें उसे गंभीर चोट आई है. साथ ही बोटी-बोटी करने की धमकी दी है.

Meerut Woman Threats Husband: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में है. मर्डर के बाद नीले ड्रम की भी चर्चा हो रही है और ये धमकी का जरिया बनता जा रहा है. ताजा मामले में एक पत्नी ने अपने पति को इसी तरह की धमकी दी है. मेरठ में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो पत्नी ने पति को पहले तो पीट दिया फिर धमकी दी कि झगड़ा करोगे तो ड्रम में मिलोगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पति आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी ने उस पर ईंटों से हमला किया और धमकी दी कि अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो बोटी-बोटी करके ड्रम में पैक कर दिया जाएगा. मामला मेरठ के कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी का है. जिस लड़के को धमकी मिली है वो मजदूरी करता है.
5 साल पहले हुई शादी
मामले में पत्नी पर आरोप लगाने वाले लड़के की 5 साल पहले शादी हुई थी. शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. इस बार भी पति शराब पीकर घर पहुंचा था और इसी बात को लेकर फिर एक बार विवाद हो गया. आरोप है कि पति सुबह देर तक सो रहा था तो पत्नी ने खींचकर उठाया. इसका पति ने विरोध किया तो पत्नी ने उसके सिर में ईंट मार दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को समझाया और समझौता करा दिया फिर घर वापस भेज दिया.
सुर्खियों में ड्रम में पैक करने की धमकी
भले ही ये मामला सुलझ गया हो लेकिन सौरभ मर्डर केस के बाद नीले ड्रम में पैक करने की धमकी की चर्चा जमकर हो रही है. जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके शव के टुकड़े किए और ड्रम में भरकर सीमेंट से जमा दिया था. सोशल मीडिया पर भी ड्रम और सीमेंट छाया हुआ है. पत्नी के सताए हुए पतियों के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. पहले मेरठ फिर औरेया और मुजफ्फरनगर से इसी तरह के मामले सामने आए. ताजा मामला कॉफी में जहर देकर पति को मारने की कोशिश का आया.
ये भी पढ़ें: बेटी का चल रहा था चक्कर, माता-पिता ने जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड को कुलहाड़ी से काट डाला

