मन की बात में पीएम मोदी बोले, 'आजादी के बाद भारत की एकता का श्रेय सरदार पटेल को जाता है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. भारत की भूमि पर दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देख कर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. सच्चे माटी पुत्र सरदार पटेल अब हमारे आसमान की भी शोभा बढ़ाएंगें."

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद भारत के एकीकरण का श्रेय सरकार वल्लभ भाई पटेल को देते हुए रविवार को कहा कि समय पर उनके हस्तक्षेप की वजह से ही जम्मू कश्मीर को "आक्रमण" से बचाने में मदद मिली. अपने मासिक रेडियो संबोधन "मन की बात" में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं से, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित की जा रही "रन फॉर यूनिटी" में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने का भी अनुरोध किया.
प्रधानमंत्री ने कहा "अगर आज हम एकीकृत भारत देख रहे हैं तो इसका पूरा पूरा श्रेय सरकार पटेल के रणनीतिक कौशल और उनकी बुद्धिमत्ता को जाता है." उन्होंने कहा कि इस साल 31 अक्टूबर बहुत ही खास होगा क्योंकि सरकार पटेल को "सच्ची श्रद्धांजलि" के तौर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बनाई गई सरदार पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई अमेरिका के "स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी" की ऊंचाई से दोगुनी है.
सरदार पटेल सच्चे माटी के पुत्र थे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. भारत की भूमि पर दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देख कर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. सच्चे माटी पुत्र सरदार पटेल अब हमारे आसमान की भी शोभा बढ़ाएंगें." मोदी आगामी बुधवार को इस प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह प्रतिमा अब नया पर्यटन गंतव्य बन जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर साल 27 अक्टूबर को "इन्फैन्ट्री डे" मनाया जाता है क्योंकि पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए इसी दिन भारतीय सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में कदम रखा था.
दिवंगत फील्ड मार्शल एस एच एफ जे मानेकशॉ को उद्धृत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमलावरों को खदेड़ने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू करने में हो रहे विलंब को लेकर पटेल "नाराज" थे. उन्होंने कहा, एक साक्षात्कार में मानेकशॉ ने कहा था कि उन दिनों वह सेना में कर्नल थे और उस बैठक में भी थे जिसमें पटेल ने सैनिकों को कश्मीर भेजने में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. मोदी ने कहा "कार्यवाही के दौरान पटेल ने उनसे (मानेकशॉ से) कहा कि हमारे सैन्य अभियान में कोई विलंब नहीं होना चाहिए और समाधान शीघ्र निकाला जाना चाहिए. और इसके तत्काल बाद हमारे सैनिक कश्मीर के लिए विमान से रवाना हुए. हमने देखा कि हमारी सेना कैसे सफल रही थी."
1947 में टाइम पत्रिका ने की थी पटेल की सराहना
पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में 'टाइम' पत्रिका ने पटेल की सराहना करते हुए उन्हें ऐसी शख्सियत करार दिया था जिसके अंदर देश को एकजुट रखने की और "घाव भरने" की क्षमता थी. प्रधानमंत्री ने कहा, महात्मा गांधी ने पटेल को राज्यों की जटिल समस्याओं का हल निकालने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति मानते हुए उनसे कदम बढ़ाने के लिए कहा था. मोदी ने कहा "सरदार पटेल ने एक के बाद एक समाधान निकाला और देश को एक सूत्र में बांधा. उन्होंने सभी रजवाड़ों का भारतीय गणराज्य में विलय सुनिश्चित किया. चाहे वह जूनागढ़ हो, हैदराबाद हो, त्रावणकोर हो या फिर राजस्थान के रजवाड़े हों, अगर आज हम एकीकृत भारत देख रहे हैं, तो इसका पूरा श्रेय सरदार पटेल के रणनीतिक कौशल और उनकी बुद्धिमत्ता को जाता है.
अपने मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री ने कहा "31 अक्टूबर को हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इंदिरा जी को भी हमारी सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि."
मोदी जापान के पीएम से मिले, शिंजो आबे बोले- मोदी मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक
नहीं रहे 'दिल्ली के शेर' मदन लाल खुराना, 83 साल की उम्र में पूर्व सीएम का निधन
यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























