दशहरा: लाल किला मैदान समारोह में शामिल हुए मनमोहन और सोनिया, पूर्व पीएम ने उड़ाया कबूतर
कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया. उपराष्ट्रपति नायडू और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश भी दिया.

नई दिल्ली: देशभर में दशहरे का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लाल किला मैदान के दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थीं. श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया.
इसके बाद यहां रावण दहन किया गया. खास बात ये रही कि यहां रावण के पुतले के दहन के लिए पर्यापरण के लिहाज से पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया गया. यहां साउंड सिस्टम और एलसीडी स्क्रीन पर ग्राफिक्स के जरिए पटाखों का एहसास कराया गया. उपराष्ट्रपति नायडू और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश भी दिया.
दशहरा: फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ ने की शस्त्रपूजा, दिल्ली में पीएम मोदी ने किया रावण दहन
इससे पहले सोनिया ने विजयादशमी पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ''आज का दिन जहां एक तरफ़ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है. आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है.'' सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की.
द्वारका में पीएम मोदी ने किया रावण दहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका के सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने भगवान श्रीराम की पूजा की और फिर तीर चला कर रावण के पुतले का दहन किया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम में आए करीब एक लाख लोगों ने जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे नारे भी लगाए.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो. हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















