Manipur Violence: सुलगते मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश के बीच मिले ग्रेनेड और हथियार
Manipur Clan Violence: मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में भले ही कमी आई हो लेकिन सर्च ऑपरेशन में लगातार सुरक्षाबलों को हथियारों के जखीरे मिल रहे हैं जिससे पता लगता है कि आंच धीमी ही सही पर जल रही है.

Manipur Violence 2023: बीते एक महीने से मणिपुर जातीय हिंसा की आग से जल रहा है तो वहीं स्थानीय और केंद्रीय प्रशासन इस आग को बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. बुधवार (7 जून) को ऐसे ही एक मामले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में एक गांव से ग्रेनेड बरामद किए.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां राज्य में लगातार हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थानीय लोगों और चरमपंथियों के पास से हथियार और गोला-बारूद रिकवर करके अपने कब्जे में ले रही हैं. बुधवार को, सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अब तक संयुक्त तलाशी अभियान में, 29 ऑटेमेटिक वेपन (ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, हथगोले और छोटे हथियारों समेत जंगी सामान बरामद किए.
अभी कैसी है सुरक्षा की स्थिति?
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिन इलाकों में स्थिति सामान्य है या फिर सुरक्षा एजेंसियों के नियंत्रण में है उन इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मणिपुर में, पिछले 24 घंटों के बाद 57 हथियार और 323 गोला-बारूद बरामद किये गये हैं, अब तक कुल 868 हथियार और 11,518 गोला-बारूद बरामद किये जा चुके हैं.
शहीद हो गया बीएसएफ का एक जवान
मणिपुर के काकचिंग जिले के सेरौ इलाके में मंगलवार सुबह संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ एक मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच यह गोलीबारी काकचिंग जिले के सुगनू में सैरो इलाके स्थित एक स्कूल में हुई जहां पर सुबह कुकी उग्रवादियों ने सैन्य इकाइयों पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में कांस्टेबल रंजीत यादव को गोली लग गई और उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
खौफनाक! पहले ट्री कटर से काटे लिव-इन पार्टनर के शरीर के टुकड़े, फिर कुकर में उबालकर मिक्सी में पीसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























