कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, एमपी... कांग्रेस में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, जल्द होगा ऐलान
लोकसभा चुनाव 2029 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन में फेरबदल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक नई टीम तैयार कर रही है, जिसमें कई लोगों को अहम जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.

Congress Party Big Changes: हाल ही में चुनावी हार से जूझ रही कांग्रेस पार्टी अपने संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की बैठक हो चुकी है. जल्द ही कई प्रदेशों के अध्यक्ष और प्रभारी बदले जा सकते हैं.
कांग्रेस के नए संगठन में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि प्रियंका गांधी को क्या भूमिका दी जाएगी. वहीं, क्या संगठन महासचिव के पद पर कोई बदलाव होगा, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि, सूत्रों का मानना है कि इस पद पर बदलाव की संभावना कम है.
धीरे-धीरे होंगे बदलाव
कांग्रेस एक साथ सभी बदलावों की घोषणा करने के बजाय धीरे-धीरे बदलाव करेगी. इसकी शुरुआत ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास की नियुक्ति से हो चुकी है. मध्य प्रदेश के युवा विधायक विक्रांत भूरिया को पार्टी के आदिवासी विभाग का प्रमुख बनाया गया है.
बिहार चुनाव से पहले नए प्रभारी की नियुक्ति
इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने मोहन प्रकाश की जगह नया प्रभारी नियुक्त करने की योजना बनाई है. संगठन की नई टीम में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है. वहीं, कृष्णा अलावरु, वामशी रेड्डी, श्रीनिवास बीवी जैसे युवा चेहरे भी प्रभारी बन सकते हैं.
इन राज्यों में होंगे संगठनात्मक बदलाव
नए प्रदेश प्रभारी: जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे.
नए प्रदेश अध्यक्ष: महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल, हिमाचल प्रदेश समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाएंगे. हरियाणा में रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चा जोरों पर है.
खरगे की नई टीम पर टिकी निगाहें
पिछले साल बेलगावी में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने जल्द संगठनात्मक बदलाव का ऐलान किया था. नई टीम को 2024 लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























