महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के 13659 नए केस, 300 लोगों की मौत | जानें मुंबई का हाल
आज एक बार फिर राज्य में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या रही. बीते 24 घंटों के दौरान 21,776 मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. आज राज्य में रिकवरी रेट 95.01 फीसदी रही.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13,659 नए संक्रमित मिले, जबकि इस दौरान 300 लोगों की मौत हो गई. अच्छी खबर ये है कि एक बार फिर राज्य में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या रही. बीते 24 घंटों के दौरान 21,776 मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. आज राज्य में रिकवरी रेट 95.01 फीसदी रही.
लगातार छठे दिन 20 हज़ार से कम केस
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 14,152 नए केस की पुष्टि हुई और 289 मरीजों की मौत हुई थी. इतने ही समय में 20,852 मरीज संक्रमण से उबरे थे. आज लगातार छठे दिन राज्य में 20 हजार से कम लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मुंबई में भी कम हो रहा कोरोना
मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान 866 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए और इतने ही वक्त में शहर में 28 कोरोना संक्रमितों का जान चली गई. शहर का रिकवरी रेट आज 95 फीसदी पर चला गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 1045 लोग रिकवर भी हुए हैं.
अनलॉक की हुई शुरुआत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर कम होने के साथ ब्रेक द चेन के तहत अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया 5 स्तर में शुरू की जाएगी. शहरों के मौजूदा हालात के आधार पर पाबंदियों को कम किया जाएगा. 5 फीसदी से कम संक्रमण वाले जिलों में सभी पाबंदियां खत्म हो जाएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























