'राहुल गांधी को पागलखाने भेजना चाहिए', राम मंदिर पर बयान के बाद महंत राजू दास का तीखा हमला
Ayodhya Mahant Raju Das Slams Rahul Gandhi: अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा, "राम मंदिर को डांस पार्टी कहना सबसे मूर्खतापूर्ण बात है. कांग्रेस हमेशा से राम और सनातन के खिलाफ रही है."
Ayodhya Mahant Raju Das Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, "राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसका विरोध और निंदा करते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी पागल हो गए हैं. उन्हें पागलखाने में भर्ती कराना चाहिए. लाखों राम भक्तों ने 500 साल की लंबी लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी. महंत राजू दास कहते हैं, "हर दिन इस मुद्दे पर सुनवाई होती रही. राम मंदिर को डांस पार्टी कहना सबसे मूर्खतापूर्ण बात है. कांग्रेस हमेशा से राम और सनातन के खिलाफ रही है. वे राम मंदिर के निर्माण को पचा नहीं पा रहे हैं. राहुल गांधी पूरी तरह पागल हैं और वे जो भी मन में आता है, वह बोलते रहते हैं."
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On Lok Sabha LoP & Congress leader Rahul Gandhi's statement, Hanuman Garhi temple priest Mahant Raju Das says, "Rahul Gandhi's statement is unfortunate. We oppose and condemn it. I think Rahul Gandhi has gone insane. He should be admitted to a… pic.twitter.com/VQGGCRPmbI
— ANI (@ANI) September 28, 2024
'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, "कांग्रेस सरकार शुरू से यह मानने से इंकार कर रही है कि राम का अस्तित्व है. इसलिए उनके नेता ऐसा बोलेंगे ही. 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. यदि राहुल जी प्राण प्रतिष्ठा को नौटंकी मानते हैं, तो उनकी सोच इसी तरह की होगी. उनकी दृष्टि में यह नौटंकी है, लेकिन भक्तों के लिए यह प्राण प्रतिष्ठा का महत्वपूर्ण अवसर है. इसमें भगवान श्रीराम की बालक रूप में स्थापना की गई है."
विश्व हिंदू प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मीडिया इंचार्ज शरद शर्मा ने राहुल गांधी की मानसिकता को विक्षिप्त बताया और कहा कि उनकी पार्टी तो राम के अस्तित्व को ही नकारती है. ऐसी भाषा का प्रयोग करना दुखद है. वह विदेशी मानसिकता से प्रभावित हैं और उनका इलाज आगरा में होना चाहिए. समाज को ऐसे लोगों को दंड देने का कार्य करना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़ें:
कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, AK-47 समेत गोला-बारूद बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी