एक्सप्लोरर
लखनऊ सचिवालय के बापू भवन में लगी आग, शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सचिवालय के बापू भवन में आग लग गई है. आग बापू भवन की पहली मंजिल पर लगी है. जिसमें कई सरकारी दफ्तर बने हुए हैं. आग लगते ही चारो तरफ अफरातफरी का माहौल देखा गया.
जानकारी के मुताबिक बापू भवन की दूसरी मंजिल पर आग लगी. इसके बाद यह आग धीरे धीरे तीसरी मंजिल पर भी फैल गई. बिल्डिंग के अंदर मौजूद कर्मचारियों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. एतिहातन इमारत की बिजली काट दी गई है.
यह इलाका बेहद ही अहम है. यहां से कुछ दूरी पर ही विधानसभा भी और सभी विभागों के निदेशालय भी हैं. शॉर्ट सर्किट की आग की आशंका जतायी जा रही है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















