आज हुए लोकसभा चुनाव, तो कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी और कांग्रेस, चौंका रहे सर्वे के आंकड़े
वोट शेयर की बात करें तो 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतने वाली NDA के वोट शेयर में 3 प्रतिशत वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, इंडिया ब्लॉक के वोट शेयर में केवल 1 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है.

लोकसभा के चुनाव अगर आज हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले (National Democratic Alliance) NDA को 343 सीटें मिलने की संभावना है, जिसमें बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत लाती दिख रही है. इंडिया टुडे और सी वोटर की तरफ से किए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे में ये आंकड़े निकलकर सामने आए हैं.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को बड़ा झटका लग सकता है. 2024 में 232 सीटें जीतने वाले इंडिया ब्लॉक की सीटें इस बार काफी कम हो सकती हैं. सर्वे की मानें तो अगर आज इलेक्शन हुए तो इंडिया ब्लॉक 188 पर सिमट सकता है.
इंडिया टुडे और सी वोटर की तरफ से मूड ऑफ दे नेशन सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी के बीच किया गया था, जिसमें सभी लोकसभाओं के 1,25,123 लोगों ने भाग लिया था. इस सर्वे में कई लोगों के इंटरव्यू और लंबे समय से ट्रैक किए गए डाटा को भी शामिल किया गया है.
'NDA के वोट शेयर में 3 प्रतिशत वृद्धि'
पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतने वाली NDA के वोट शेयर में 3 प्रतिशत वृद्धि देखी जा रही है.NDA का वोट शेयर 47 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, इंडिया ब्लॉक के वोट शेयर में केवल 1 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है, जिसका कारण लोकसभा चुनावों के बाद अंदरूनी कलह को माना जा रहा है.
बीजेपी को 281 सीटें मिलने का अनुमान
इस सर्वे में बीजेपी को काफी बढ़त दिख रही है. आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 281 सीटें मिलने का अनुमान है.जबकि कांग्रेस को सिर्फ 78 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.जबकि पिछली बार कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं. बीजेपी के वोट शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ वोट शेयर का आंकड़ा 41 प्रतिशत तक देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 20 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान है.
ये भी पढ़े:
भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























