Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने शेयर किए आटा-दाल और तेल के भाव, फिर बोले- हम हर साल देंगे एक लाख रुपए
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक, देश में बेरोजगारी और महंगाई ही सबसे बड़े मुद्दे हैं.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों से बड़ा वादा किया है. गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को ईद-उल-फित्र के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आटा-दाल और तेल के भाव शेयर किए. उन्होंने इस दौरान ऐलान किया कि यह कांग्रेस की गारंटी है कि वह गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख हर साल देगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पोस्ट के अनुसार, "इस कमरतोड़ महंगाई में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी आम जनता पर दोहरी मार है. यही आज देश के लिए दो सबसे बड़े मुद्दे हैं. मीडिया ‘मोदी की बात’ दिखा कर ‘मुद्दे की बात’ छिपाने की कोशिश करता है, ताकि भाजपा सरकार का सच जनता के सामने न आए. नरेंद्र मोदी देश से ‘रिपोर्ट कार्ड’ छिपा रहे हैं, जिसमें वह हर सब्जेक्ट में फेल हैं और जनता अब उनकी ‘क्लास लगाने’ को तैयार बैठी है. वहीं, हम गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए लाख रुपए प्रति साल यानी 8,500 रुपए प्रति महीना देकर देश को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल कर दिखाएंगे. यह कांग्रेस की गारंटी है!"
यह रहा राहुल गांधी का X पोस्ट:
जनता को ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2024
- आटा ₹20 से ₹40 किलो
- दाल ₹80 से ₹210 किलो
- दूध ₹30 से ₹66 लीटर
- तेल ₹52 से ₹150 लीटर
- पेट्रोल ₹66 से ₹97 लीटर
- डीजल ₹52 से ₹90 लीटर
- रसोई गैस ₹410 से ₹1,103
- और डॉलर ₹58 से ₹83
इस कमरतोड़ महंगाई में, रिकॉर्ड तोड़… pic.twitter.com/8BgfTvAADr
एक झटके में गरीबी मिटा देंगे- राहुल गांधी का दावा
राहुल गांधी के इस पोस्ट के साथ 56 सेकेंड्स की वीडियो क्लिप भी शेयर की गई, जिसमें वह राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा के दौरान कहते नजर आए- देश में सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है? 90 फीसदी लोग कहेंगे कि बेरोजगारी है, जबकि दूसरे नंबर पर लोग महंगाई का नाम लेंगे. अगर आप गरीबी रेखा के नीचे हो तब आप बैंक खाते में हर साल एक लाख रुपए (हर महीने आठ हजार पांच सौ रुपए) खटाखट आते रहेंगे और एक झटके से हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे. मजे की बात सुनिए...हम यह रकम उस दिन तक डालेंगे, जब तक आप गरीबी रेखा से नहीं निकल जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः ईद पर पाकिस्तान को बड़ी खुशखबरी, सऊदी ने खोला खजाना, देगा इतने अरब डॉलर
Source: IOCL























