BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने काट दिए इनके टिकट! पहली सूची में नाम गायब, देखिए यहां
BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. 195 नामों वाली इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गजों के नाम गायब हैं.

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (2 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. BJP ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से मैदान में हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस लिस्ट से कई दिग्गजों के नाम गायब हैं. दिल्ली से परवेश वर्मा का टिकट कटा है, उनकी जगह पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा गया है और उनकी जगह बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है, जो बीजेपी की कद्दावर नेता रहीं पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत स्वराज की बेटी हैं. बीजेपी ने चांदनी चौक सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन का भी टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर दिल्ली के व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा साउथ दिल्ली से मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट भी काट दिया गया है. उनकी जगह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.
MP से कटा इन सांसदों का नाम
मध्य प्रदेश के गुना से केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा गया है. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जगह पूर्व महापौर आलोक शर्मा, सागर से सांसद राजबहादुर सिंह की बजाय लता वानखेड़े, रतलाम से जीएस डामोर की जगह अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट मिला है. इसके अलावा विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ग्वालियर से विवेक शेजवलकर का टिकट काटकर भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया गया है. मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर की जगह शिवमंगल सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. वहीं नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर बन गए हैं.
राजस्थान में कटे 5 टिकट
राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 लोकसभा सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया. राज्य में 5 मौजूदा सांसदों रंजीता कोली, राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा और कनकमल कटारा के टिकट काट दिए गए हैं.
- UP में चार नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.
28 महिला कैंडिडेंट्स को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 28 महिला कैंडिडेंट्स को भी टिकट दिया है. वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 195 सीटों में से 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी कैंडिडेट हैं. बांसुरी स्वराज ने अपने नाम की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि वह अपनी मां की ओर से स्थापित विरासत को कायम रखने का प्रयास करूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनको विश्वास है कि वो स्वर्ग से उन्हें आशीर्वाद देंगी.
यह भी पढ़ें: BJP Candidates List 2024: कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह? जानिए
Source: IOCL























