Lok Sabha Election: जनवरी 2021 के बाद गिरा मोदी सरकार का ग्राफ, 300 फीसदी तक आ गया नाराजगी का आंकड़ा, सर्वे ने बताया फिर चला मैजिक
2024 Election Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर हाल ही में एक सर्वे आया है, इसमें मोदी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है. जानिए सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं.

Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर करीब एक साल का ही वक्त बचा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. इस बीच एक सर्वे आया है जो बताता है कि 2021 के बाद मोदी सरकार का ग्राफ तेजी से गिरा है. जनता की नाराजगी बढ़ी है लेकिन पिछले छह महीने में एक बार फिर से मोदी मैजिक चला है.
हाल ही सी वोटर और इंडिया टुडे ने एक सर्वे किया है जिसमें देश का मिजाज समझने का दावा किया गया है. इस सर्वे के अनुसार आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर जनता की राय भी पूछी गई थी. सर्वे के मुताबिक एनडीए सरकार के कामकाज से 18 फीसदी लोग संतुष्ट नहीं हैं.
2021 के बाद बढ़ी नाराजगी
अभी ये आंकड़े भले ही संतोषजनक लगते हैं लेकिन एक साल पहले ऐसा नहीं था. सी वोटर का मूड ऑफ द नेशन सर्वे हर छह महीने पर किया जाता है. जनवरी 2021 में एजेंसी के ऐसे ही सर्वे में एनडीए सरकार से नाराज लोगों का प्रतिशत 11 था लेकिन अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत पर पहुंच गया. मोदी सरकार के नाराजगी लगातार बढ़ती रही और जनवरी 2022 में नाराजगी का प्रतिशत 26 प्रतिशत पर हो गया.
अगस्त 2022 में आया मोदी सरकार के लिए सबसे ज्यादा टेंशन देने वाला रहा. इस सर्वे के मुताबिक, जनवरी 2021 के मुकाबले नाराजगी का आंकड़ा 300 फीसदी ऊपर आ गया था. सर्वे में 32 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज से नाराजगी जताई थी.
क्या कहता है ताजा सर्वे?
जनवरी 2023 में आए सी वोटर के ताजा सर्वे में मोदी सरकार का मैजिक चलता दिखाई दिया है. छह महीने में मोदी सरकार के प्रति नाराजगी 32 प्रतिशत से गिरकर सीधे 18 प्रतिशत पर आ गई. यानी मोदी से नाराज लोगों की संख्या सीधे 12 प्रतिशत कम हुई है.
सर्वे के मुताबिक, 67 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार के काम से संतुष्टि जताई है. बाकी बचे लोगों ने अपनी कोई राय जाहिर नहीं की है.
यह भी पढ़ें
नीतीश कुमार ने कांग्रेस को क्यों दी सलाह? क्या बिहार के सीएम ने देख लिया ये वाला सर्वे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















