Lok Sabha election 2024: क्या 2024 लोकसभा चुनाव में राम के नाम पर ही जीत जाएगी BJP? सर्वे में लोगों का जवाब चौंका देगा
Election Survey 2024: इस सर्वे में PM मोदी के कामकाज के साथ ही साल 2024 में बीजेपी के लिए कौन सा मुद्दा सबसे बड़ा होगा इसको लेकर जनता से राय मांगी गई.
Lok Sabha Election 2024: मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए एक सर्वे में कई बातें सामने आई हैं. इस सर्वे में PM मोदी के कामकाज के साथ ही साल 2024 में बीजेपी के लिए कौन सा मुद्दा सबसे बड़ा होगा इसको लेकर जनता से राय मांगी गई. TV9 भारतवर्ष-POLSTRAT के सर्वे में 2024 की तस्वीर का अनुमान लगाने की कोशिश की गई है. आइए देखें जनता ने क्या जवाब दिया है?.
सवाल- 2024 में BJP के लिए गेम चेंजर मुद्दा क्या ?
जवाब
राम मंदिर- 20.9 प्रतिशत
हिंदुत्व-23.9 प्रतिशत
विश्वगुरु छवि-11.5 प्रतिशत
कॉमन सिविल कोड-17.9 प्रतिशत
अन्य-20.0 प्रतिशत
इस सर्वे से साफ पता चलता है कि बीजेपी के लिए राम मंदिर का मुद्दा गेमचैंजर मुद्दा साबित होगा. लगभग 21 प्रतिशत लोगों ने ऐसा माना है.
वहीं सर्वे में एक और सवाल लोगों से पूछा गया. यह सवाल था कि कितने प्रतिशत लोग पीएम मोदी के कामकाज से खुशहैं. इसके जवाब देख लेते हैं.
हां- 72.6 प्रतिशत
नहीं-23.5 प्रतिशत
पता नहीं- 3.9 प्रतिशत
क्या ममता बनाएंगी थर्ड फ्रंट? बीजेपी को होगा खतरा?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था. तब बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल कर ली थी. ममता बनर्जी की टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी. इसके दो साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में एक बार फिर टीएमसी की लहर चली. इसका नतीजा लोकसभा को लेकर भी पड़ा और जुलाई 2022 के एक सर्वे में बीजेपी की सीटें घट गईं. इंडिया टीवी-मैटराइज के इस सर्वे में बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. वहीं, टीएमसी की सीटें 2019 के मुकाबल 4 बढ़कर 26 पहुंचने का अनुमान लगाया गया था.
सर्वे में बढ़ी बीजेपी की सीटें
इस सर्वे के छह महीने बाद एक ताजा सर्वे जनवरी 2023 में आया, जिसे सी वोटर और इंडिया टुडे ने मिलकर किया है. इस सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए लोकसभा सीटें एक बार फिर बढ़ी हैं. सर्वे में एनडीए को 20 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ध्यान देने की बात है कि सीटों की संख्या सिर्फ मैटराइज के सर्वे से तो बढ़ी ही है. सी वोटर के छह महीने पुराने सर्वे से देखें तो भी यह ऊपर आई है. अगस्त 2022 के सी वोटर सर्वे में एनडीए को 7 सीट मिलती नजर आई थी. ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी की बढ़ती सीटों की संख्या टीएमसी सुप्रीमो की उम्मीदों का झटका दे सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















