Election 2024: बिहार के पूर्व CM के पास नहीं है अपना घर, 9 साल में आधी हो गई कमाई, जानिए कितनी है जीतन राम मांझी की कुल संपत्ति
Lok Sabha Election 2024: जीतन राम मांझी के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 49 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये कैश है. मांझी के अलग-अलग चार बैंक अकाउंट में 4.58 लाख रुपये जमा हैं.

Jitan Ram Manjhi Total Net Worth: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. यह उनका चौथा लोकसभा चुनाव है. वह गया संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं. यहां 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी.
पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन (28 मार्च) जीतन राम मांझी ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कराया. अपने नामांकन फॉर्म के साथ उन्होंने एक हलफनामा भी जमा कराया है. इसके मुताबिक, जीतन राम मांझी के पास अपना कोई घर नहीं है और वह पैतृक घर में रहते हैं. इसके अलावा पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति भी घटी है.
कितनी है सालाना कमाई?
जीतन राम मांझी की 2019-20 में कुल कमाई 3.90 लाख रुपये थी. 2020-21 में कमाई 4.80 लाख रुपये, 2021-22 में 15.80 लाख रुपये, 2022-23 में 4.80 लाख रुपये और 2023-24 में 4.87 लाख रुपये रही.
बैंक अकाउंट में कितना कैश?
जीतन राम मांझी के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 49 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये कैश है. मांझी के अलग-अलग चार बैंक अकाउंट में 4.58 लाख रुपये जमा हैं. इनकी पत्नी शांति देवी के एक बैंक अकाउंट में 38,810 रुपये जमा हैं. शपथपत्र के मुताबिक, जीतन राम मांझी के पास 50 हजार रुपये की अंबेसडर कार और चार लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार है.
मांझी के पास नहीं है जूलरी
जीतन राम मांझी की पत्नी शांति देवी के पास 150 ग्राम सोने की जूलरी है, जिसकी कीमत करीब 3.78 लाख रुपये है. इनके पास 1000 ग्राम चांदी की जूलरी भी है. इसकी कीमत करीब 76,500 रुपये है. जीतन राम मांझी के पास 25,000 रुपये की डीबीबीएल बंदूक भी है. मांझी दो गाय भी पालते हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये है. अगर इन सभी को जोड़कर देखें तो जीतन राम मांझी के पास 11.32 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
कितनी है अचल संपत्ति?
जीतन राम मांझी के ऐफिडेविट के अनुसार, गया जिले के खीजरसराय प्रखंड के महकार गांव में उनका एक पैतृक घर है. इसकी कीमत करीब 13.50 लाख रुपये है. चल और अचल संपत्तियों को जोड़ें तो पूर्व मुख्यमंत्री के पास 30.20 लाख रुपये की संपत्ति है. जीतन राम मांझी ने अपने शपथ पत्र में कुल 30.20 लाख रुपये की संपत्ति बताई है, जबकि 2019 के चुनाव में उन्होंने 35.94 लाख रुपये की कुल संपत्ति बताई थी. 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इनके पास 61.70 लाख रुपये की संपत्ति थी. इस तरह बीते 9 साल में उनकी संपत्ति घटकर आधी रह गई है.
ये भी पढ़ें
Election 2024: केरल के इस मंत्री के पास न घर है न कार, 20 हजार से ज्यादा किताबों के हैं मालिक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























