Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच PM मोदी ने कराया नए मंत्रियों का परिचय, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
मॉनसून सत्र का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Background
Parliament Monsoon Session 2021 Live: आज से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच खींच तान की तैयारी पूरी हो गई है. विपक्षी दलों ने साफ़ कर दिया है कि किसानों, वैक्सीन नीति और महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस चाहती है. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों का मुद्दा उठेगा. उधर प्रधानमंत्री ने संसद में स्वस्थ और सार्थक चर्चा की बात कही है.
किसानों के मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग
मॉनसून सत्र पर चर्चा के लिए रविवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और लोकसभा अध्यक्ष संसद की सभी पार्टियों के नेताओं से अलग अलग बैठक की. इन बैठकों में प्रधानमंत्री ने भी शिरकत की. दोनों बैठकों में विपक्षी दलों ने सरकार ने किसानों के मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग की.
सूत्रों के मुताबिक़ सभी दलों ने इस मुद्दे पर पहले दिन ही दोनों सदनों में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का फ़ैसला किया है. किसानों के अलावा कोरोना प्रबंधन, वैक्सीन नीति और महंगाई के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों ने सरकार से बहस की मांग की. बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों से संसदीय नियमों के दायरे में रहकर सार्थक और स्वस्थ चर्चा का अनुरोध किया.
मुद्दों पर रचनात्मक रूप में चर्चा और बहस होने की उम्मीद- पीएम मोदी
बैठक के बाद पीएम ने ट्वीट किया, "मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. मैं एक उत्पादक सत्र की उम्मीद करता हूं जिसमें सभी मुद्दों पर रचनात्मक रूप में चर्चा और बहस हो सके".
उधर सत्र के पहले दिन पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. पार्टी के सभी सांसद साउथ एवेन्यू स्थित पार्टी ऑफिस से संसद भवन तक साइकिल से पहुंचेंगे. सरकार की वैक्सीन नीति पर विपक्षी दलों ने सरकार की ओर से एक अलग सर्वदलीय बैठक का प्रस्ताव ठुकरा दिया और संसद में बहस और पीएम से बयान देने की मांग की. 13 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र में 19 बैठकें होंगी.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus India: जुलाई के बीते दो हफ्तों में नहीं घटी कोरोना की रफ्तार, जानिए आंकड़े
Pegasus Phone Tap: पेगासस स्पाइवेयर से पत्रकारों, विपक्षी नेताओं समेत सैकड़ों लोगों की जासूसी का दावा, भारत सरकार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहा. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 45 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Source: IOCL





















