Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच PM मोदी ने कराया नए मंत्रियों का परिचय, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
मॉनसून सत्र का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Background
हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहा. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 45 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कराया नए मंत्रियों का परिचय
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को ओबीसी और महिलाओं का मंत्री बनना चुभ रहा है. विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है. सदन में पहली बार ऐसी मानसिकता देखने को मिली है. नए मंत्रियों का हर हाल में सम्मान होना चाहिए. पूरा देश आज इस दृश्य को देखकर घृणा करेगा. विपक्षी सांसदों का ये रवैया ठीक नहीं है.
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
जासूसी कांड, महंगाई, कोरोना, किसान आंदोलन को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्पीकर ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सांसदों के हंगामे में कोई कमी नहीं आयी. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन के कारण राज्य सभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित हुई.
संसद में गूंजेगा जासूसी कांड
संसद में जासूसी कांड की गूंज सुनाई देगी. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने लामबंद होकर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर जेपीसी बनाकर जांच करने की मांग करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ सरकार ने भी जासूसी के आरोपों को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक की है. इस बैठक में विपक्ष के संभावित हमले की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जासूसी के आरोपों को खारिज किया.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL