Agriculture Bill Live Updates: राज्यसभा से पास हुआ बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक, 2020, जानें सदन की लेटेस्ट अपडेट
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश किसान बिल के दौरान सदन में जो हुआ, उससे दुखी होकर उपवास पर बैठेंगे. उपसभापति हरिवंश ने इसके लिए सभापति वेंकैया नायडू से पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.

Background
देश में कृषि सुधार के लिए दो अहम विधेयकों को लोकसभा ने कल मंजूरी दे दी. विपक्षी दलों के विरोध के बीच कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा विधेयक 2020 संसद के निम्न सदन में ध्वनिमत से पारित हो गए हैं. इस मुद्दे को लेकर किसानों का संग्राम जारी है और लगातार किसान इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं.
कल एनडीए सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए बड़ा फैसला ले लिया. विधेयक लोकसभा में पारित होने के पहले अकाली दल कोटे से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और आज राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























